सेना का ऐलान- बंदूक उठाने वाले जिंदा नहीं बचेंगे, 100 घंटे के अंदर जैश-ए-मोहम्मद का घाटी से सफाया


सेना का ऐलान- बंदूक उठाने वाले जिंदा नहीं बचेंगे, 100 घंटे के अंदर जैश-ए-मोहम्मद का घाटी से सफाया
भारत माता ने अपने 5 लाल और देश पर न्यौछावर कर दिए.....उसी पुलवामा में जहां पर उससे 4 दिन पहले देश ने अपने 40 जवानों के शव उस दर्द से उठाए थे.. हमारे जवानों की जान की बेहिसाब कीमत चुकानी पड़ रही है...पुलवामा में जो एनकाउंटर हुआ उसे कश्मीर में पिछले एक दशक का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है...इसे लेकर सेना, पुलिस और सीआरपीए ने साझा प्रेस-कॉन्फ्रेस कश्मीर के लोगों के हिदायद दी है कि बंदूक उठाएंगे तो मारे जाएंगे...।।
पुलवामा आतंकी हमले का पहला हिसाब तो हो गया..लेकिन बदला अभी बाकि हैसुरक्षाबलों ने 14 फरवरी की खौफनाक वारदात की प्लानिंग करने वाले जैश आतंकी गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर किया है…उसके साथ एक और आतंकवादी हिलाल अहमद का भी सुरक्षाबलों ने काम तमाम कर दिया….सेना की इस कार्रवाई के बाद घाटी में आतंकियों की बौखलाहाट सामने आ रही है....पर जहां एक तरफ जवान पत्थरबाज़ों को दूर रहने के लिए गिड़गिड़ा रहे थे वहीं पत्थरबाज़ आतंकियों के लिए नारे लगा रहे थे....अगर कोई दूसरा देश होता तो क्या वो क्या करता....इसे बताने की ज़रूरत नहीं है
सिर्फ इतना ही समझ लेना चाहिए कि एक पुलिसवाले को हाथ लगाने की हिम्मत कोई नहीं करता...और उधर ये कश्मीर के पत्थरबाज़ आतंकियों को मार गिराने में लगे सेना के जवान के पत्थर फेंकते हैं....फिर भी सेना और सुरक्षाबल उनसे दूर रहने की अपील ही करते हैं..लेकिन लगता है अब आतेकियों के साथ पत्थरबाजों की भी खैर नहीं है...श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी सेना का ही बच्चा है....और पाकिस्तानी सेना का इस हमले में पूरा-पूरा हाथ है....सेना ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि घाटी में अगर आतंकी सरेंडर नहीं करते हैं तो वे सभी मारे जाएंगे..
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद की गई कार्रवाई को लेकर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई....इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई... पुलावाम मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलन्न ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने 100 घंटे के अंदर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान को मार गिराया...सेना ने कहा कि हम लोग पिछले काफी समय से जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे....जैश के आतंकियों ने ही पुलवामा में आतंकी हमला किया था.... लेकिन मसूद अजहर के खिलाफ ये बड़ी सफलता मिली है तो दुख की बात भी है कि, एक मेजर समेत भारत के 4 वीर इस पुलवामा एनकाउंटर में फिर शहीद हुए हैं...ऐसे में सवाल यो बनता ही है कश्मीर में कितने जख्म सहेगा भारत? गाजी राशिद के बाद क्या अब मसूद अजहर की बारी है ?
जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलवामा हमले और एनकाउंटर की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कश्मीरी युवाओं को सरेंडर करने का सख्त संदेश भी दिया।
=========
पुलवामा आतंकी हमले और इसके 100 घंटे बाद इसके मास्टरमाइंड रशीद गाजी को ढेर करने के बाद सेना ने आतंकियों और उनके परिजनों को सख्त संदेश दिया है सेना साफ कहा कि आतंकी या तो हथियार छोड़ दें या फिर ढेर होने के लिए तैयार रहें…. सेना ने कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान की सेना का भी हाथ है…. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को पाकिस्तान आर्मी का बच्चा बताते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में घाटी से आतंकियों के सफाये का ऑपरेशन जारी रहेगा और उन्हें चुन-चुनकर मारा जाएगा
ले. जनरल के जे एस ढिल्लन, GOC चिनार कॉर्प्स मुताबिक, इस हमले में ISI के हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं करते हैं.... उन्होंने कहा कि घाटी में कितने गाजी आए और कितने चले गए.....जो आतंकी कश्मीर में आएगा जिंदा नहीं बचेगा....कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणि ने कहा, 'पिछले साल जैश 56 आतंकी मारे गए और इस साल भी अब तक मारे गए 31 आतंकियों में से 12 जैश के थे....उन्होंने कहा....'कश्मीर में युवाओं आतंक से जुड़ने में बनने में कमी आई है । घाटी में जो भी घुसपैठ करेगा वह जिंदा नहीं बचेगा।...
सेना और सीआरपीएफ के मुताबिक, कश्मीर में जो बंदूक उठाएगा वह मारा जाएगा...उन्होंने कहा कि 'हम सरेंडर करनेवालों के लिए कई तरह के अच्छे कार्यक्रम चला रहे हैं...लेकिन आतंकी वारदातों में शामिल रहनेवालों के लिए कोई रहमदिली नहीं दिखाई जाएगी...पुलवामा हमले के बाद देश के आमजन में जो गुस्सा है वही गुस्सा देश के सुरक्षाबल में भी है...पुलवामा हमले में 45 जवान खोने का बदला लेना सेना ने शुरू कर दिया है...जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर कर दिया गया,...लेकिन अभी लंबी लड़ाई है. माना जा रहा है कि, घाटी मे जैश के करीब 60 आतंकी एक्टिव हैं. जो अब अपने मिशन को छोड़कर वापिस जाने की फिराक में हैं...।।
==========================
सेना और पुलिस की इस कार्रवाई के बाद...अब पाकिस्तान की भी बौखलहाट सामने आ रही है...क्योंकि पुलवामा हमले के बाद पूरा देश आग उगल रहा है...जिससे सरकार पर दबाव बढ़ना लाजमी है..ऐसे में पाकिस्तान भी अपनी सफाई दे रहा है और एक बार फिर सबूत मांग रहा है...।।
कितने सबूत चाहिए पाकिस्तान....तेरी सरपरस्ती मे जीने वाले आतंक आकाओं ने भारत को तेरे खिलाफ इतने सबूत दिए कि, तू उनका गिनती भी नहीं कर सकेगा..1993 मुम्बई में हमाला, 2008 में होटल ताज पर हमला, और दिल्ली कितनी बार ऐसे हमलों की गवाह बनी...तूझे तो ये याद भी नहीं होगा...पुलवामा हमले के गुनहगारों ने जो जख्म भारत को दिए...उनका सबूत तुझे तेरे घर में घुसकर मिलेगा...और यही कारण है कि, उसकी बौखलहाट तुझे सामने आने से मजबूर कर गई...।।
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान के पीए इमरान खान ने बयान जारी किया....अपने बयान में भारत को दबी जुबान में गीदड़ भभकी दी...इमरान ने कहा अगर हिंदुस्तान पुलवामा हमले को लेकर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रही है...वो गलत है... वो कहता है कि उसने इसलिए जवाब नहीं दिया क्योंकि, सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर उसका इस तरफ नहीं था....।।
झूठ की बुनियाद पर जीने वाला पाकिस्तान अब कहता है उसे सबूत दो वो इस पर कार्रवाई करेगा....लेकिन वो ये नहीं जानता कि इससे पहले भी तेरे पनहा में जीने वाले आतंक के आकाओं ने न जाने कितने बेगुहाओं को मौत के घाट उतारा....जब तुझे सबूत की याद क्यों नहीं आई...अब तुझे कौनसे से सबूत चाहिए पाकिस्तान कर गिनती हम तुझे बताते हैं
हेड़र-पाकिस्तान ये हैं तेरे सबूत
18 सिंतबर 2016 उरी हमला 20 जवान शहीद
25 जून, 2016 श्रीनगर में पंपोर के पास हमला 8 जवान शहीद
21 फरवरी, 2016 श्रीनगर के आंचलिक इलाके में आतंकी हमला 2 कैप्टन शहीद
3 जनवरी, 2016 उत्तर भारत के सबसे बड़े पठानकोट एयरबेस पर हमला 7 जवान शहीद
7 दिसंबर, 2015 कश्मीर के अनंतनाग बिजबेहरा में हमला 6 जवान घायल
25 नवंबर, 2015 कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधर में हमला
18 नवंबर, 2015 कुपवाड़ा में मुठभेड़ सेना की पैरा कमांडो यूनिट का एक कर्नल शहीद
31 मई, 2015 कुपवाड़ा में ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले 4 आतंकी ढेर
21 मार्च, 2015 सांबा में सेना के शिविर पर फिदायीन हमला एक मेजर और जवान घायल
20 मार्च, 2015 कठुआ में सेना की वर्दी में आतंक का फिदायीन दो आतंकी ढेर
5 दिसंबर, 2014 नियंत्रण रेखा बारामुला जिले के उरी सेक्टर में कई जवान शहीद
26 सितंबर, 2013 जम्मू कश्मीर में आत्मघाती हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए
24 जून, 2013 श्रीनगर के हैदरपुरा में सेना के काफिले पर हमले में आठ जवान शहीद
31 मार्च, 2013 श्रीनगर में सीआरपीएफ के शिविर पर हमले में पांच लोग की मौत
अब बोल तू किस मूंह से सबूत मांग रहा है पाकिस्तान...जब भी हिन्दुस्तान ने तुझसे दोस्ती का हाथ बढ़ाया...तूने दगाबाजी का खंजर उसकी सीने में घोपा क्योंकि दगाबाजी तेरी फितरत है...और अब जांच की बात कहकर तेरी बोखलहाच का कोई सबीत देने की जरूरत नहीं है...
इस दौरान इमरान खान को एक बार फिर कश्मीर की याद सता गई...इमरान खान ने कहा कश्मीर को लेकर एक नई सोच आनी जरूरी है....कश्मीर के नौजवानों पर से आज मौत का डर ही उतर चुका है. उन्होंने कहा कि अगर आज अफगानिस्तान के अंदर ये तय हो चुका है कि सेना ही हल नहीं है, तो हिंदुस्तान में भी कश्मीर को लेकर बात होनी चाहिए....इमरान ने कहा कि कोई भी कानून किसी को जज बनने की इजाजत नहीं देता है....चुनाव का साल है इसलिए आप इस तरह की बातें कर रहे हैं...अगर आप सोचते हैं कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए तो हम जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं..
भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए उसको दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया. इसके अलावा वहां से आयातित सामान पर 200 फीसदी ड्यूटी लगा दी थी...पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने के लिए भी भारत पूरी तरह से मुस्तैद है....भारत इस समय दुनिया के कई देशों से बातचीत कर रहा है, ताकि उसे घेरा जा सके...अमेरिका, जर्मनी, समेत दुनिया के कई देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आए हैं...और सीधे तौर पर पाकिस्तान को लताड़ रहे हैं...जाहिर है सेना और जम्मू-कश्मीर की तरफ से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के मंसूबों का पर्दाफाश किया गया...सेना ने बताया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से ही जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया था...ऐसे पाकिसातन की बौखलहाट तो सामने आना ही है...।।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया