badala abhee baaki hai..prat-3

बस ये बात हवाओं के बताए
रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना...लहु देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों
ने... उस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना...दिल से मरकर भी निकलेगी वतन की
उल्फत,...मेरी मिट्टी से खुसबू ए वतन आएगी...जींहा कुछ यही कहती है नम आखों से
अंतिम विदाई....जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों की चिता की आग अभी
ठंडी भी नहीं हुई थी कि,....चार और जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए.
पुलवामा के पिंगलिना में जवानों ने आतंकियों के खिलाफ एक्शन शुरू किया...लेकिन
एनकाउंटर शुरू होने के कुछ ही देर बाद सुरक्षाबल के 4 जवान शहीद हो गए....इनमें एक
मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है....डीएस ढ़ौडियाल है
, जो उत्तराखंड के देहरादून. के रहने वाले हैं जबकि कुछ
जवान घायल हैं....पिछले पांच दिनों में कश्मीर में अब तक 45 जवान शहीद हो चुके
हैं... सरकार सेना को एक्शन की खुली छूट दे चुकी है.... इसके बावजूद आतंकी जवानों
को निशाना बना रहे हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया