योगी ऐसी है आपकी पुलिस ?


पूरा प्रोग्राम यहां देंखे_

योगीराज में पुलिस अपनी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थपथाती है...बदमाशों को होश ठिकाने लगाने की बात करती है..लेकिन होता क्या है जनता देख रही है...लेकिन आज हम आपको पुलिस का कुछ आमानवीय चेहरा दिखाते हैं...कैसे पुलिस अपराधियों के संरक्षण देती है और आम इंसान पर जुल्म ढाहाती है..पहले शुरू आत उन्नाव और मेरठ से करते हैं...।।  
यूपी की बेलगाम खाकी के किस्से आए दिन चर्चाओं में रहते हैं... क्योंकि आजकल पुलिस बदमाशों को संभालने में तो नकाम नजर आ रही है, लेकिन आम इंसान को जूते का तल्ला समझकर रौंदती हुई चली जाती है...आज हम आपको यूपी पुलिस की कुछ ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं... पहली तस्वीर यूपी के उन्नाव की देखिए..कैसे योगीराज में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है ?...भीड़ को संभालते ये सहाब, सोफीपुर थाने के एसएचओ राघवन सिंह हैं....जो किसानों पर ऐसे लात चला रहे हैं कि जैसे, यूपी के किसानों की जिंगदी इनकी बपौती बनकर रह गई हो...देखिए तस्वीर देखिए..कैसे लातों की बौछार इनकी कामयाबी का परिणाम दे रहे हैं...तस्वीरे आपको और भी दिखाएंगे...लेकिन पहले पुलिस की इस हरकत को देखिए...।।
पुलिस का ये आमानवीय चेहरा उस वक्त सामने आया जब बेलरावां का रहने वाला किसान गंगाराम सम्मान योजना का फार्म जमा करने आया था...लेकिन न जाने उसे क्या हुआ कि वो अचानक, चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा...लेकिन सुविधा के अभाव में जब उन्हे अस्पताल में ले जाया गया तो,.. उन्होंने दम ही तोड़ दिया....??
प्रसासन की इस लापरवाही को लेकर जब किसानों ने...जाम लगाना शुरू किया तो एसएचओ सहाब किसानों को बिना कुछ समझाए, उनपर पर लात- घूसों से टूट पड़े..यकीन मानिए और तस्वीरे देखिए....  
इतना ही नहीं इस मामले को जब पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो, एसएचओ राघवन सिंह ने पत्रकारों को भी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली...पुलिस की इस रवैये से ये तो साफ है कि, पुलिस अपना गुस्सा महज गरीब और यतीम लोगों पर ही दिखाती है...शहर के रासुकदार अगर इस तरह कि हरकत करें तो,  पुलिस उनकी मददगार ही बनकर रह जाती है...ये हम इसलिए कह रहे हैं कि,..मेरठ की ये तस्वीर कुछ यही कहती है...पहले तस्वीर देखिए फिर, आपको इस सहाबजादे की पहचान भी बताएंगे...।।  
दरसल ये बीएसपी के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भतीजा है...जो सिर्फ अपना रासूक कायम करने के लिए लगातार फायरिंग कर रहा है....ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है..उसे सब पता है लेकिन पुलिस जानती है कि, उनका कुछ भी कर लो लेकिन इनके सामने उन्हे नतमस्तक होना ही पड़ेगा क्या कह रहे हैं जिले एसपी सिटी जरा ये भी सुन लिजिए...।।
पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी, लेकिन ये भी साफ है कि, ऐसे मामलों में पुलिस कुछ नहीं करेगी....क्योंकि ये शहर के रासुकदार लोग हैं...ऐसे लोगों का राजनीतिक रासुक इतना होता है कि, पुलिस को उनके सामने मजबूर ही होना पड़ता है....।।
सूबे के मुखिया कहते हैं पुलिस अपना काम ठीक कर रही है...लेकिन कैसे ? तो चलिए, पुलिस के बेरहम चेहरे की अगली तस्वीर बरेली से भी देख लिजिए..हालांकि इस तस्वीर को देखर आलाधिकारियों ने कार्रवाई की बात भी की थी लेकिन आज बत कार्रवाई की नहीं बल्कि, पुलिस के बेरहम चेहरे की होगी देखिए बरेली पुलिस की तस्वीर....।।
आज योगीराज का हर आदेश बोलेगा, हर निर्देश बोलेगा, और हर,तस्वीर बोलेगी....एनकाउंटर पर एनकाउटर हो रहे हैं..बदमाशों को ऊपर पहंचाने के दावे हो रहे हैं,...लेकिन योगीजी आज आपकी पुलिस की तस्वीर बोलेगी और सच्चाई खोलेगी....बेसहारा को थाने में इंसाफ नहीं मिलता,..सिर्फ पैसे वालों को इंसाफ मिलता है....ये हम नहीं कर रहे हैं ये पुलिस के चेहरे को बनेकाब करती ये तस्वीर बोल रही है...आप भी सुन रहे है,.. तो देख लिजिए और सुन लिजिए...।।
ये जनाब बरेली किला थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह बोल रहे हैं...मतलब या तो इन सहाब की बात मानकर फैसला कर लो नहीं तो, इसका अनजाम भुगते को तैयार हो जाओ...

ये तब हुआ जब एक झगड़े के विवाद में थाने पहुंचे दोनों पक्षों को दरोगा विनोद कुमार सिंह गालियां देने लगे...इतना ही नहीं पुलिस के ये साबजादे विनोद कुमार अपनी सच्चाई भी बयान कर,...पीड़ित को समझा रहे हैं कि, जब दोनों लोग लड़ोगे तो ही पुलिस को पैसा मिलेगा....पुलिस के साथ ही साथ डॉक्टर और वकील को भी पैसा मिलेगा..।।
लेकिन दरोगा सहाब ये भूल ही गए कि, कैमरा कहीं भी अपना कवरेज क्षेत्र बना लेता है....हांलाकि इन्हे निलंबित कर दिया गया है...लेकिन क्या होगा,जांच होगी ? कौन करेगा ? पुलिस विभाग का ही कोई अधिकारी करेगा...वो भी पैसों के बल पर जनाब को बचा ले जाएगा...पुलिस विभाग में भ्रष्ट्राचार की बुनियाद फिर मजबूत होगी ? जवाब यही होगा कि जांच में सबकुछ ठीप पाया गया..इसलिए फिर आवाज यही होगी ,पैसा फेंको और तमाशा देखों...।।
योगी की पुलिस का अमानवीय चेहरा यहीं नहीं थमता....बरेली में ही योगीजी पुलिस बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हैं....उनपर नोट बरसाते हैं...सहाब शराब साउंड और गानों का पूरी लुत्फ उठाते हैं...ये जनाब बरेली के सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही है जो ड्यूटी छोड़कर जन्मदिन मना रहे हैं..
डीजे बज रहा, ठुमके लग रहे हैं, नोटों की बरसात हो रही है, सबसे बड़ी कवरेज ये है कि, यहां बोतल के इसारे पर खाकी नाच रही है....एक के बाद एक ठुमका, और लगातार नोटों की बरसात...इसी में छिपा है..योगीराज में पुलिस का अभिशाप...।।
योगीजी ये तस्वीर भी बरेली के सीबीगंज थाने की हैं...इस थाने में तैनात ये सिपाही ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं....मदिरा के नशे में ये सहाब अपना सब कुछ भूल चुके हैं...वर्दी का फर्ज क्या है?...पीडित को दरकार क्या है ? ये जनाब अब कुछ नहीं जानतेसिर्फ शराब ने इन्हें बोला है...इसलिए भाई सहाब मस्तमौला है,ये जन्मदिन का मेला है....लाइन हाजिर इन जनाब को भी कर दिया गया...लेकिन क्या होगा वहीं जो गाली देने वाले दारोगाजी का होना है ?...।।    
अगली महोबा की तस्वीर क्या बोलती है जरा ये भा देख लिजिए...ये तस्वीर बोल रही है कि यूपी की पुलिस रिश्वतखोर हैं...ये पैसों के दम पर फैसले करती है...और पैसों के दम पर इंसाफ दिलाती है तो, फिर योगीजी,...आपकी पुलिस काम तो ठीक ही कर रही है....क्योंकि, लोगों की खाल खिंचकर और पैसा लेकर वो, कम से कम काम तो निपटा रही है....हालांकि, ये बात अलग है कि, रिश्वतखोर पुलिस वाले भाई-सहाब नहीं जानते कि आपको कोई देख रहा है....
खाकी के खौफ में बोलते गुनाह की अगली तस्वीर कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र की है....यहां पुलिस वाले जनाब मृतक के परिजनों पर महज इसलिए रोब छाड़ रहे हैं कि वो, मृतक का पोस्टमार्टम करा ले...लेकिन उनके पास पैसे नहीं तो क्या करें...पुलिस की गालियां खाने को मजबूर हो गए...तो, दबंग सब इंस्पेक्टर रामनिवास उनपर भड़क गया...और खुलेआम स्वास्थ्य केंद्र में ही उनको गालियां देकर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगा....यकीन नहीं आता तो खुद सुनिए और खुद देखिए...।।
ये सारा झमेला महज इसलिए हुआ कि, जिस परिवार में बुजुर्ग की मौत हुई है वो गरीब हैं...जिससे सब इंस्पेक्टर रामनिवास को इनकी भाषा समझने में दिक्कत आ गई...क्योंकि इतना चिल्लाने के बाद भी उनकी जेब खाली रह गई...इसलिए सब इंस्पेक्टर सहाब ने सोच लिया कि, चिल्लाकर तो देख लिया अब फर्जी मुकदमो में फंसाने की बात भी करके देख लिया जाए सो सहाब वो भी कर बैठे...
यूपी की पुलिस के दामन पर दाग बुलन्दशहर लग गया...यहां डायल 100 के सिपाही पर छेडछाड़ आरोप लगा...ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि, बीए की एक छात्रा ने लगाया...हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया....लेकिन दो अभी भी फरार है...छात्रा की तहरीर के मुताबिक, 100 के सिपाही और उसके तीन साथियों ने उसे कार मे खींचकर रेप और छेड़छाड़ प्रयास किया...इतना ही नहीं जब छात्रा ने इस विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली..यानि, योगीराज में पुलिस कि छवि इतनी साफ है ही नहीं,... जितनी योगी सरकार पुलिस के बेहतर छवि की मुनादी करती है...।।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया