सुन लो पाकिस्तान, उड़कर मारेगा हिन्दुस्तान


AIRO INDIA SOW
सुन लो पाकिस्तान, उड़कर मारेगा हिन्दुस्तान
बेंगलुरु में ऐरो इंडिया शो का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन किया.. उद्घाटन के बाद पहली बार बेंगलुरु के आसमान में राफेल विमान ने अपनी पूरी रफ्तार के साथ उड़ान भरी और करतब दिखाए..ये ऐरो इंडिया शो रक्षा मंत्री केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे मौजूदगी में चला...।।
(बम्बर)
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
दुश्मन पलभर में हो जाएगा नेस्तानाबूत
देख ले ए पाकिस्तान उड़कर मारेगा हिन्दुस्तान
जब लहराएगी दुश्मन मुल्क पर हिन्दुस्तान की आसमानी ताकत तो, नेस्तानाबूत होने में उसे एक पल नहीं लगेगा...क्योकि अब हिन्दुस्तान के पास आ चुकी है राफेल जैसी आसमानी शक्ति जो दुश्मन को उड़कर मारेगी...नजारा अपनी आंखों से देख ले ऐ दुश्मन मुल्क पाकिस्तान, हिन्दुस्तान में तेरे आतंक के अंत का सामान सजाया है...ऐ नापाक हरकत के अंजाम देने वाले पाकिस्तान तेरी एक-एक हरकत हिन्दुस्तान की ताकत से बच नहीं पाएगी...न तू बचेगा और न तेरे आतंक के आका बचेंगे...तेरे सीने पर आसमान से इतना बारूद बसरेगा कि, तेरे टुकड़ों पर पलने वाला आतंकवाद भी एक पल में खाक हो जाएगा... 
चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर भारते के पास ऐसी कौनसी शक्ति आ पहुंची है...जो दुश्मन को पलक झपकते खत्म कर देगी...तो देखिए,..बैंगरोल में एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया 2019 का आगाज हुआ...इस एयर शो का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन कर दुश्मन को अपनी ताकत का ऐहसास कराया...जब बेंगलुरु के आसमान में पहली बार राफेल विमान ने उड़ान भरी तो हर भारतवासी का सीना आसमान से चौड़ा हो गया...इस दौरान हुन्दुस्तान की आसमानी ताकत ने जो करतब दिखाए देखने वाला देखता ही रह गया...हालाकि एशिया के सबसे बड़ा ये मिलिट्री हादसे का भी गवाह रहा...लेकिन आसमान में तिरंगे के रंगों ने जब उड़ान भरी तो दुश्मन मुल्क को भी अपनी छठी का दूध याद आया और गीदड़ भभकी देने में उतर आया...
इस मौके पर सुरेश प्रभु ने कहा, 'भारत 2300 नए एयरप्लेन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा हम एक ऐसे रोडमैप पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए एविएशन इंडस्ट्री के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरे।'   
राफेल के साथ-साथ करतब दिखाने वाले सुखोई और तेजस जैसे कई फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों ने....वहां मौजूद देशवासियों का उत्साह दोगुना कर दिया...परसोनिक स्पीड में जैसे ही राफेल बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के ऊपर से गुजरा, सबकी नजरें उसी पर टिक गईं और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में लेने की कोशिश करने लगे...इससे पहले सारंग हेलिकॉप्टरों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को खास अंदाज में सलामी दी थी...इसके अलावा तेजस, सुखोई-30 एमकेआई, एचएएल द्वारा निर्मित एलसीएच लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर के करतब देखकर सबकी सांसें एक पल को थम गईं...रक्षा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद थे...।।
प्रमोद शर्मा..
भारत की ताकत आंकलन तो पाकिस्तान को तब ही होग गया था जब...पुलवामा हमले के 46 घंटे बाद ही भारत के 137 लड़ाकी विमान पाकिस्तान की सरहद पर गरते रहे...करीब 2 घंटे तक गरजे इन विमानो ने न सिर्फ पाकिस्तान को अपनी ताकत अंदाजा दिखाया बल्कि, उसे पुलवामा हमले पर अरना सफाई देने के लिए मजबूर भी किया...।।
वीओ-1
न ड़रकर मारेगा, न छिपकर मारेगा ए दुश्मन मुल्क पाकिस्तान तुझे,.. हिन्दुस्तान तेरे घर में घुसकर मारेगा...क्योंकि ये कान खोलकर सुन ले अपने को पाक कहने वाले पाकिस्तान...हिन्दुस्तन ने जो तेरे मातम की चिता सजाई है...उसमें बारूद का चिंगारी उठने में कुछ ही समय बाकि है...क्योंकि जो ताकत हिन्दुस्तान की तरकश में आई है....वो इतनी मजबूत है कि, तेरे साए में पलने वाले आतंक के आकाओं के भी तेरे साथ पसीने छूट गए....पुलवामा आतंकी हमले के जख्म जो तूने हिन्दुस्तान को दिए...लेकिन उन जख्मों से रिसता खून के एक-एक कतरे का हिसाब तुझे देना होगा....यकीन नहीं आता तो बैगलोर में होने वाले इस ऐरो इंडिया शो की एक झलक तू देख ले...भारत की इस आसमानी ताकत से तेरे हर गुनाह का हिसाब किताब होने वाला है...।.
पसीने तो तेरे तब ही छूट गए थे जब पुलवामा आतंकी हमले के 48 घंटे बाद भारतीय वायु सेना  के 137 विमान दो घंटे तक तेरी पगडिंयों पर गरजते रहे...हालांकि, यह भारतीय वायुसेना का एक युद्धाभ्यास था....वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'वायु शक्ति' के तहत भारत ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था....लेकिन ये तेरे लिए मौत के ताबूत से कोई कम नहीं था..।। 
इस युद्धाभ्यास में वायुसेना ने लड़ाकू विमानों से दुश्मनों के हर ठिकाने को टारगेट किया...और उनके ठिकानों को बर्बाद करने का प्रदर्शन किया....जाहिर है भारत के इस युद्धाभ्यास से पाकिस्तान तेरी जमीन जरूर हिल गई होगी....यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हुआ है जब महज दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान तेरी जमीं पर पलने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये....जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी...सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, विभिन्न देशों के रक्षा अताशों और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने भी इस अभ्यास का अवलोकन किया। इस मौके पर वायुसेना के मानद ग्रुप कप्तान महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।।
इस वायुशक्ति अभ्यास के दौरान वायुसेना ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस, उन्नत हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर जैसे देशी जंगी वायुयानों की मारक ताकत....और सतह से हवा में मार करने वाली आकाश...हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल की प्रभावकारिता का प्रदर्शन कर दुश्मन के पसीने छुटा दिए थे...इस दौरान लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों ने दिन और रात के दौरान अपने लक्ष्यों को भेदा...इस युद्धाभ्यास में
हेड़र-भारत की ताकत
आकाश अस्त्र मिसाइलों के साथ जीपीएस और लेजर गाइडेड बम, राकेट लांचर का प्रदर्शन किया गया
मिग-21 बाइसन, मिग-27, मिग-29 मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर विमानों ने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया
इस दौरान भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ और सचिन तेंदुलकर मौजूद थे
तेजस  सु-30 एमकेआई, हॉक, सी -130 जे सुपर हरक्यूलिस
 एन -32, एमआई -17 वी 5, एमआई -35 हमले के हेलीकाप्टरोंस्वदेशी रूप से विकसित AEW & C और उन्नत लाइट हेलीकाप्टर (ALH MK-IV)
ऐसा पहली बार है कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और आकाश को सैन्य अभ्यास में लगाया गया और अब येलाहांका एयरबेस पर ऐरो इंडिया शो ने हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से और ऊंचा कर दिया..हालाकि इस दौरान...दो सूर्य किरण 7 विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए... जिसमें दो पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे..जबकि, एक पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी समय रहते एयरक्राफ्ट से नहीं निकल पाए और इस क्रैश में उनकी मौत हो गई...
प्रमोद शर्मा
जब एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया-2019 का आगाज हुआ था...देश के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो गया....इस एविएशन शो ऐरो इंडिया शो में सात समन्दर पार से आने वाले दुश्मन को भारत ने अपनी ताकत का ऐहसास कराया...रक्षामंत्री ने निवेशकों को एयरोस्पेस और कई क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया...जिससे भारत में विनिर्माण में मदद मिल सके...।।
वीओ-1
हिन्दुस्तान की आसमानी ताकत देखों...हवा में उड़ता दुश्मन के खात्में का हथियार देखों...पड़ोसी मुल्क की नापाक नजर पर भारत की गड़गहाट देखों....मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया-2019 में बेंगलुरु के आसमान में पहली बार उड़ान भरता राफेल विमान देखों....हिन्दुस्तान की इस ताकत के आसमान में करतब ऐसे कि, दुश्मन पहले ही कोसो दूर भाग जाए....कितनी चौड़ा हो जाता है हिन्दुस्तान की सीना जब राफेल के अलावा, सुखोई और तेजस जैसे फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों गडगडहाट आसमान में तिरंगा की शान बढ़ता है...सबसे पहले बेंगलुरु में हादसे के शिकार हुए सूर्य किरण एयरबैटिक्स टीम के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए धीमी गति से राफेल विमान ने उड़ान भरा....
इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने निवेशकों को रक्षा निर्माण के बड़े बाजार भारत में एयरोस्पेस और क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया...सीतारमण ने एयरो इंडिया 2019 के उद्घाटन के दौरान मेक इन इंडिया' की मजबूत वकालत की...और रक्षा निर्माण में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी देने समेत...सरकार के उठाए कई कदमों का जिक्र किया.....एशिया के प्रमुख एयर शो का 12वां संस्करण यहां येलाहांका में आयोजित हुआ... रक्षा मंत्री ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में संभावनाओं की बात करते हुए कहा कि मूल उपकरण निर्माता  संयुक्त उपक्रम साझीदार खोज सकते हैं ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके...
सीतारमण ने यह भी कहा कि पिछले चार साल में और मौजूदा वित्त वर्ष में सशस्त्र बलों के लिए रक्षा उपकरण की खरीदारी के लिए....भारतीय विक्रेताओं के साथ करीब 1,27,500 करोड़ रुपये के 150 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये आखिर क्या है राफेल की खासियत जरा ग्राफिक्स के जरिए समझिए...।।
हेड़र-ये हैं राफेल की खासियतें
ये दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता.
अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है
150 किमी की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल
स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किमी, हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी
अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा और 3700 किमी. तक मारक क्षमता
1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस
24,500 किलो उठाकर ले जाने में सक्षम और 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान की गारंटी
75% विमान हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है
अफगानिस्तान और लीबिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है
भारतीय वायुसेना के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं
GFX OUT
जानकारों की माने तो पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान की बढ़ती क्षमताओं को देखते हुए भारतीय वायु सेना के लडाकू विमानों के बेड़े को मजबूत बनाना जरूरी हो गया था.. राफेल के भारतीय वायु सेना में शामिल होने से भारत की मारक क्षमता बढ़ेगी.. भारतीय वायु सेना लड़ाकू वमानों की कमी का सामना कर रही है और जरूरत के हिसाब से उसके पास 43 लडाकू स्क्वैड्रन होने चाहिए...जबकि अभी केवल 34 लडाकू स्क्वैड्रन है। अगले 8 सालों में इनमें से भी 8 स्क्वैड्रन के विमान पुराने पडऩे के कारण बेड़े से बाहर हो जाएंगे...।।
प्रमोद शर्मा...










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया