दूर तक बिखरे थे जवानों के शव, देखें CRPF पर हुए हमले की तस्वीरें
जम्मू कश्मीर में पुलवामा
के गोरीपोरा इलाके में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया.
आतंकियों ने सेना के काफिले के पास आईईडी धमाका किया. इस हमले में 23 सीआरपीएफ जवान
शहीद हो गए और 45 जवान घायल हो गए, जिसमें से 18 गंभीर घायल हैं.
बताया जा रहा है कि उरी हमले के बाद सेना पर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका इतना तेज
था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कई जवानों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया. घायलों
को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
धमाके के बाद सड़क खून से
सन गई है. जगह-जगह मलबा और शव बिखरे हुए हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. इस
आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली है. फिलहाल सेना ने
सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
आतंकियों ने आत्मघाती
धमाके के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. सीआरपीएफ के अनुसार, दर्जनभर गाड़ियों
में 2500 से ज्यादा जवानों
का काफिला पुलवामा की तरफ जा रहा था. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना
बनाया है.
आतंकियों ने फायरिंग भी
की. कई गाड़ियों पर गोलियों के निशान भी बने हैं. हमले में एक मेजर समेत 23 जवान शहीद हो गए
हैं. घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.
इस बीच जैश-ए-मोहम्मद ने दावा किया है कि उसके आतंकवादी ने
इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है. उसके आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने विस्फोटक
से भरी उस गाड़ी को उड़ाया है. जैश ने कहा है कि आदिल पुलवामा के गुंडीबाग इलाके
का ही रहने वाला था. धमाके से पहले जवानों की गाड़ी पर फायरिंग भी की गई है. बताया
जा रहा कि ये काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था.




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें