Political debut of UP Mission 2019-2 यूपी मिशन 2019 का सियासी आगाज

2014 लोकसभा
चुनाव में पूरे देश में मोदी लहर चली....जिसमें एसपी का गढ़ भी ध्वस्त हो चला था....यूपी
में अखिलेश सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी का भी फायदा बीजेपी को मिला था....
जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक दोहरे 4
लाख 39 हजार 646 वोट लेकर जीते थे...दो लाख 66 हजार
700 वोट लेकर एसपी के प्रेमदास कठेरिया दूसरे नंबर पर और एक लाख 92 हजार 804 वोट
के साथ बसपा के अजय पाल सिंह तीसरे स्थान पर आए थे....
जाहिर है कि बीजेपी करीब पौने दो लाख वोटों के
भारी भरकम अंतर जीती थी
...अब इसे बिना गठबंधन की नजर से देखें तो...इस
अंतर को पाटना आसान नहीं था...लेकिन एसपी और बासपी क मिले वोटों को मिलाकर
गौर करें तो....वोटों की संख्या 4 लाख 59 हजार 504 पर पहुंचती है
...यानी बीजेपी
प्रत्याशी को एसपी-बीसपी को एक साथ मिले वोटों में करीब 20 हजार वोट कम मिले
थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------