Political debut of UP Mission 2019, यूपी मिशन 2019 का सियासी आगाज

मिशन 2019 को जीतने के लिए सभी राजनेता एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं जहां बीजेपी विपक्षियों के वोट-बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है,..
वहीं, विपक्षी भी इस मामले में पीछे नहीं है...एक के बाद एक दौरा और एक के बाद एक
महारैली का आयोजन किया जा रहा है...यूपी की सत्ता में सियासी घमासान लगातार जारी
है...जहां बीजेपी पूरे जोरों शोरों के साथ यूपी में अपना वोटबैंक साधने में लगीं
है, वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी के विरोध में लगातार यूपी के दौरे कर रहे
हैं...जहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के दौरे पर हैं....वहीं कांग्रेस महासचिव
प्रियंगा गाधी भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर दौरे कर रही है....लेकिन इन दौरे के बीच
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पीछे नहीं है...अखिलेश यादव भी प्रयागराज में
कार्यकर्ताओं का हाल जानने पहुंचे....सबसे पहले अखिलेश यादव बमरौली एयरपोर्ट से
सीधे...जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार यादव के परिजनों
से मुलाकात करने पहुंचे......इस मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उन
छात्रों से मिलें जो कि प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Makar Sankranti 2022: गोरखपुर में सज रहा है बाबा गोरखनाथ का दरबार ,उनसे जुडी है खिचड़ी (Khichadi) चढाने की अद्भुत कथा