रैली में भीड़ न होने पर बोले अनुपम खेर- मेरी सभी 515 फिल्में भी हिट नहीं...



चुनाव में यूं तो सबसे कीमती जनता का वोट होता है. लेकिन वोटिंग से पहले भी एक चीज बहुत महत्वपूर्ण समझी जाती है और वो है रैलियों की भीड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में मंच से अक्सर यह कहते हुए सुने जाते हैं कि ये अपार जनसैलाब दिखा रहा है कि हवा किस तरफ बह रही है. यानी रैली की भीड़ के अपने मायने होते हैं. ऐसे में अगर किसी रैली में भीड़ न जुट पाए तो वह न सिर्फ खबर बन जाती है, बल्कि विरोधी दल उसे मुद्दा भी बनाने लगते हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ है अभिनेता अनुपम खेर के साथ.
अनुपम खेर ने मंगलवार को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अपनी पत्नी व भारतीय जनता जनता की प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान अनुपम खेर ने एक अखबार की उस खबर का जिक्र किया जिसमें भीड़ बहुत कम होने के चलते अनुपम खेर की रैली रद्द होने का दावा किया गया था.
इसी न्यूज रिपोर्ट का जिक्र करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि मैंने अब तक 515 फिल्में की हैं और ये सभी हिट नहीं थीं. ये कहते हुए अनुपम खेर ने अपनी रैली की भीड़ दिखाने की भी अखबार से अपील की. उन्होंने कहा कि जो कल की रैली भीड़ न होने के चलते रद्द होने की बात कर रहे थे, उन्हें आज की यह तस्वीर दिखानी चाहिए.
अनुपम खेर ने न्यूज रिपोर्ट और अपनी दूसरी रैली को तस्वीर ट्वीट की है. ट्वीट में खेर ने लिखा है कि पहली तस्वीर बिल्कुल सही है. मैं रैली स्थल पर समय से पहले पहुंच गया था, उस वक्त वहां कोई नहीं था. इसलिए मैं दूसरी जगह चला गया. लेकिन दूसरी जनसभा की तस्वीर सच्चाई बयां कर रही है. अनुपम खेर ने जो यह तस्वीर जारी की है, उसमें काफी लोग नजर आ रहे हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------