यहां चिता की तपिश पर होती है साधना......

 


बिहार के दरभंगा जिले में मौजूद मां काली का यह मंदिर अपने आप में एक भव्य मंदिर माना जाता है, इस मंदिर को यहां भक्त श्यामा माई के नाम से पुकारते हैं. इस मंदिर के निर्माण की कहानी ऐसी है जिसे सुनकर सब हैरान हो जाते हैं, मां काली का यह मंदिर दरभंगा राज परिवार के महान साधक महाराज रामेश्वर सिंह की चिता पर बना है...इस मंदिर के अंदर दक्षिण
दिशा की ओर एक खास स्थान पर आज भी लोग साधक महाराज रामेश्वर सिंह की चिता की तपिश महसूस करते हैं
, फिरचाहे कड़ाके की ठंड हो या भरपूर गर्मी. यहां लोगों का मानना है कि पूरे भारत में काली की इतनी बड़ी मूर्ति कहीं नहीं है.मूर्ति का विग्रह अलौकिक और अविस्मरणीय है. भक्तों को मां श्यामा के दर्शन से ही अदभुत सुख की प्राप्ति होती है.ऐसा माना जाता है. इस मंदिर में नम आखों से कुछ.मांगते हैं तो, उनकी इच्छा अवश्य पूरी होती हैइस विशालकाय मंदिर की स्थापना 1933 में.दरभंगा महाराजा कामेश्वर सिंह ने की थी,जिसमें मां श्यामा की विशाल मूर्ति भगवन शिव.की जांघ एवं वक्षस्थल पर अवस्थित है. मां काली की दाहिनी तरफ महाकाल और बायीं ओर.भगवान गणेश और बटुक की प्रतिमाएं स्थापित हैं. चार हाथों से सुशोभित मां काली की.इस भव्य प्रतिमा में मां के बायीं ओर के एक हाथ में खड्गदूसरे में मुंड तो वहीं दाहिनी ओर के दोनों हाथों से अपने पुत्रों को आशीर्वाद देने की मुद्रा में विराजमान हैं. मां श्‍यामा के दरबार में होने वाली आरती का विशेष महत्व है.माना जाता है कि जो भी मां की इस आरती का गवाह बन गया उसके जीवन के सारे अंधकार दूर हो जाते हैंसाथ ही भक्तों की समस्त मनोकामना भी पूरी हो जाती है.मंदिर के गर्भगृह में जहां एक तरफ काली रूप में मां श्यामा के भव्य दर्शन होते हैं.वहीं दूसरी ओर प्रार्थना स्थल के मंडप में सूर्य. चंद्रमा ग्रहनक्षत्रों सहित कई तान्त्रिक यंत्र मंदिर की दीवारों पर देखने को मिलते हैं.इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस मंदिर में मां श्यामा की पूजा तांत्रिक और वैदिक दोनों ही रूपों में की जाती है.आमतौर पर हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार यह परंपरा रही है की किसी भी व्यक्ति का कोइ भी मांगलिक संस्कार होने के एक साल तक वह श्‍मशान नहीं जाता हैलेकिन मां श्यामा के इस मंदिर में नए जोड़े मां का आशीर्वाद ही लेने नहीं बल्कि श्मसान भूमि पर बने इस मंदिर अनेकों शादियां भी होता.दोस्तो अगर आपको हमारी ये स्टोरी अच्छी लगे तो आप हमारा चैनल लाइक और कमेंट के साथ सस्क्राइब जरूर करें अगली बार फिर लेकर आयेंगे एक और ऐसी रहस्यमयी कहानी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------