गैंगवार पर गैंगवार और हत्या पर हत्या, लॉरेंस गैंग की कब तक चलेगी जरायम सत्ता ?

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़, ये वो दो नाम हैं जिसमें एक जेल में तो एक विदेश में बैठकर अपनी जरायम की दुनिया चलाता है. लूट हत्या और फिरौती के लिये इनकी जितनी भी कुंडली खंगाली जायेगी अपराध की कड़िया उतनी ही खुलती चली जायेगी. पंजाब में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत करीब 65 मामलों का गुनहगार है ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग. इसी क्रम में अपराध का 66वां अध्याय उस वक्त जुड़ जाता है जब राजस्थान का सीकर एक बार फिर गैंगवार से दहल उठाता है. इस बार निशाना बनाया जाता है गैंगस्टर राजू ठेठ को, जिसकी जिसकी उद्योग नगर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.और हत्या की जिम्मेदारी फिर उसी आतंकी अंदाज में लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा लेता है.जिस वक्त राजू ठेठ को गोलियों से भूना गया तो आस-पास के सभी लोग सहम उठते हैं. क्योंकि इस वारदात को अंजाम राजू ठेठ के घर के पास उद्योग नगर क्षेत्र में ही दिया गया. माना जा रहा है कि राजू ठेठ की पहले आनंदपाल गैंग से दुश्मनी चल रही थी. लेकिन सूत्रों की माने तो अब आनंदपाल गैंग लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहा है.
रोहित गोदारा ने फेसबुक पर राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सरगना रोहित गदारा ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी तो ली ही, साथ में उसने यह भी साफ कर दिया कि उसने आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला लिया है.राजू ठेठ ने अपनी फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि, ‘इस वारदात में आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला लिया गया है’. आगे रोहित गोदारा ने लिखा कि, ‘मैं राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं. बदला अब पूरा हुआ’ वारदात का वीडियो भी आया सामने वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे बदमाशों का ये गैंग खुलेआम फायरिंग कर रहा है. चारों बदमाशों के हाथ में हथिहार हैं.जैसे ही ये गैंग राजू ठेठ पर गोलियां बरसातें हैं तो चारों चरफ भगदड़ मच जाती है. कौन है हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा? रोहित गोदारा अपराध की दुनिया का वो नाम है जो अजरबैजान में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अपराध की फैक्ट्री चलाता है. रोहित गोदारा भारत से वॉटेंड है. ऐसा माना जाता है कि, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के फरार आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू की फरारी में भी इसी का हाथ था. और इस दौरान शेल्टर और ग्रेनेड देने में इसी रोहित गोदारा का हाथ था. खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस की माने तो राजू ठेठ को मारने का प्लान करीब 9 साल से बनाया जा रहा था. इसी प्लान में लॉरेंस, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर तैयार कर रहे थे. इससे साफ है कि राजू ठेठ लंबे समय से इस गैंग के निशाने पर था. पुलिस सूत्रों की माने तो वारदात में गैंगस्टर अंकित भादू, मोनू बना का जिक्र किया जा रहा है. सभी हरियाणा के बताये जा रहे हैं. इन हत्याओं के पीछे इस गैंग के जितने भी सदस्य है सभी लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर काम करते हैं. वारदात को अंजाम कहां देना है कब देना है और उसकी मोडस ऑपरेंडी क्या है सब कुछ लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से तय किया जाता है.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई जो बन गया जरायम की दुनिया बेताज बादशाह ? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद आपको यह भी जानना अहम हो जाता है कि मौत का सौदागर लॉरेंस बिश्नोई आखिर है कौन. तो चलिये ये भी आपको बता देते हैं. लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा गैंगस्टर है. जिस पर लूट हत्या जैसे करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. मौजूदा वक्त में लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल का कैदी है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला मर्डर में उसकी पेशी कभी पंजाब पुलिस के सामने तो कभी NIA के सामने हो रही है.हालांकि वो तिहाड़ में बैठकर ही अपना गैंग ऑपरेट करता था.इतना ही नहीं ये वही लॉरेंस बिश्नोई है. जिसने 2018 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी. भारत में इस गैंग का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतार दिया गया था. 22 फरवरी 1992 को पंजाब शहर के फजिल्लका में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई के पिता लविंदर सिंह पुलिस में सिपाही थे और लॉरेंस की मां एक गृहणी थीं जो काफी पढ़ी लिखी भी थीं. गैंगस्टर को क्यों दिया गया लॉरेंस बिश्नोई नाम ? इस गैंगस्टर को लॉरेंस बिश्नोई नाम इसलिये दिया गया क्योंकि बचपन में इसका रंग बेहद सफेद था. लिहाजा अंग्रेजी नाम इसे इसलिये दिया गया क्यों सफेद चमकने वाले को अंग्रेजी में लॉरेंस कहते हैं. उसको यह नाम किसी और ने नहीं बल्कि, उसकी मां ने दिया था. लॉरेंस के परिवार के पास करोड़ों की पैतृक संपत्ती थी इसलिये लॉरेंस की पूरी परवरिश शाही अंदाज में हुई थी. लॉरेंस ने स्कूली पढ़ाई फज्जिलका में की और कॉलेज की पढ़ाई करने चंडीगढ़ गया. बस वहीं से उसकी अपराध की दुनिया में एंट्री हो गई. लॉरेंस बिश्नोई की जुर्म की दुनिया में एंट्री.
जब लॉरेंस ने ग्रेजुएशन में कदम रखा तो वहीं से उसके अपराध की दुनिया शुरू हो गई. लॉरेंस ने युनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिये नमांकन भरा लेकिन उसमें उसे कारारी हार का सामना करना पड़ा. इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. जिससे लॉरेंस इतना आगबबूला हो गया कि, गुस्से में आकर उसने रिवॉल्वर खरीदी और जीतने वाले छात्र पर फायरिंग कर दी और यही फायरिंग दुनियाभर में अपराध के लिये उसकी एंट्री साबित हुई. ऐसा माना जाता है कि, कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी ने ही अपराध की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री कराई. हथियारों के दम पर उगाही कर खड़ा किया साम्राज्य गैंगस्टर नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके सुक्खा ये उस वक्त के ऐसे नाम थे. जिनके नाम की पंजाब में तूती बालती थी. इन्हीं से हथियार खरीदकर हथियारों के दम लॉरेंस बिश्नोई ने देश का सबसे बड़ा अपराधिक नेटवर्क खड़ा किया था. जिसके जरिये काला जठेडी और लोडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टरों ने जुर्म की दुनिया में साम्राज्य खड़ा कर लिया.
ऐसा कहा जाता है कि ये लेडी डॉन रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित थी. तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान भी लॉरेंस ने देश के कई राज्यों में 500 से ज्यादा शार्प शूटर तैयार किए. जो उसके एक इशारे पर पूरे देश में किसी भी कोने में अपने खूनी करनामों को अंजाम देते हैं. ऐसा माना जाता है 2022 में 30 साल की उम्र में उसके अपराध का ग्राफ 60 फीसद को पार कर चुका है. #LawrenceBishnoi #GaveDeath #ThreattoSalmanKhan #LawrenceBishnoiInvolvedinSidhuMoosewalaKilling #Lawrence BishnoiAge #LawrenceBishnoiParents #LawrenceBishnoiNaming #Lawrence BishnoiEducation #LawrenceBishnoiEntryinCrime

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------