मां बनने के बाद पहली बार एक साथ दिखे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, फोटोंशूट को लेकर किया बड़ा खुलास !

मां-बाप बनने के बाद ये पहला मौका है जब एक्ट्रेस आलिय भट्ट और रणबीर कपूर एक फ्रेम में दिखे. इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि फिलहाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक अलग ही दुनिया को एन्जॉय कर रही है. अब उनकी दुनिया छोटी सी राजकुमारी ‘राह’ कपूर के आस-पास ही चक्कर लगा रही है. हालांकि आलिया ने अभीतक अपनी बच्ची की कोई फोटो साझा नहीं की. शायद यही कारण हो सकता है कि, आलिया अपनी बच्ची को अभी मीडिया की चकाचौंध से दूर रख रही है. अपनी बच्ची का स्वागत करने के बाद तो आलिया के चेहरे का ग्लों और भी ज्यादा दिखने लगा है. बच्ची को जन्म देने के बाद आलिया बेहद खूबसूरत और फिट दिखने लगी हैं. बेटी को जन्म देने के बाद वो पहली बार रणबीर कपूर के संग नजर आई है.
आपको बता दें कि कपल ने 6 नवंबर 2022 तो पैरेंटहुड को अपनाया था. जिसके बाद हंसते खेलते जोड़े ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपनी फूल सी बेटी ‘राहा’ का स्वागत किया था. हालांकि डिलीवरी के बाद दोनों कपल को अलग-अलग देखा गया है. ऐसे में फैंस कहां मानने वाले थे. वो तो उन्हें बस एक ही फ्रेम देखने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन ये इंतजार अब खत्म हो गया है.
एक इंस्टाग्राम के यूजर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें साफ देखा जा सकता है. कैसे नये माता पिता खुशी-खशी पोज दे रहे हैं. इस पोज में जहां रणबीर बीयर्ड लुक में जर आ रहा हैं, वहीं आलिया अपने बिना मैकअप लुक को फ्लॉन्ट कर रही है.इस पोज में दोनों नीले रंग के कपड़ो में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं.
फिलहाल आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्यारी सी 2 फोटों शेयर की है.इन फोटो में आलिया भट्ट न्यू मॉमी की वाइब्स में दिख रही है. जिसमें उन्होंने क्रैब पिंक रंग का नाइट सूट पहना है. फिलहाल आलिया के बालों और बिना मेकअप के लुक ने साबित कर दिया है कि वो आखिर मां के फ्रेम में आ ही गई है. साथ में आलिया ने एक नोट लिखकर खुलासा कर दिया है कि कैसे बाथरूम में उन्हें अच्छी रोशनी मिल गई थी, यही कारण था कि वो वहां फोटोशूट के लिये रुक गई थी. नोट में उन्होंने लिखा “सुबह मुझे बाथरूम में बिना टारगेट के कुछ अच्छी रोशनी मिल गई थी जिससे मैंन फोटोंशूट कर लिया, हैप्पी संडे।“
दरसल, रणबीर और आलिया 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले महीने उन्हे एक नन्ही सी परी का आर्शिवाद मिला था.जिसे लेकर आलिया ने खुलासा किया था कि, उन्होंने अपनी छोटी राजकुमारी का नाम ‘राह’ रखा है.इसी के साथ फैंस को उन्होंने अपनी बच्ची की पहली झलक दिखाई थी. इस दौरान आलिया रणबीर कपूर ने राह का अर्थ खुशी और स्वतंत्रता और आनंद बताया था. ये सब उस वक्त हुआ था जब आलिया को योगा क्लास से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था. ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. स्क्रीनिंग की अगर बात करें तो आलिया अगली ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणबीर कपूर के साथ दिखने वाली है. यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनेगी .रणबीर की बात है, तो उनकी अगली रिलीज श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Makar Sankranti 2022: गोरखपुर में सज रहा है बाबा गोरखनाथ का दरबार ,उनसे जुडी है खिचड़ी (Khichadi) चढाने की अद्भुत कथा