बिपाशा बसु की क्यूट बेटी को ‘मासी’ ने दिया क्रिसमस का ‘क्यूट गिफ्ट’

एक्ट्रेस करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और विपाशा बसु (Bipasha Basu) बॉलीवुड के स्टार कपल हैं. और बॉलीबुड में दोनों के चर्चे हमेशा होते रहते हैं. ऐसे में जब बेटी लिये पहला क्रिसमस का मौका पड़े तो माता-पिता की जिंदगी के लम्हे और भी हसीन हो जाते हैं.हालांकि, इस मौके को दोनों जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. क्योंकि ये उनके जीवन का सबसे शानदार फेज है.और इस पैरेंटहुट का वो खूब आनंद ले रहे हैं. कपल अपनी नन्हे मेहमान के आने पर उसकी पूरी जिम्मेदारियां निभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी के साथ नेटिजंस नन्ही गुडिया की पहली झलक पाने के लिये बेहद उत्साहित है.
इसे लेकर 19 दिसंबर को बिपाशा वसु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें नन्ही सी बेटी के लिये क्रिसमस ड्रेस का नया सेट दिखाया गया था. आपको बता दें कि, ये माता-पिता की बेटी का पहला क्रिसमस उत्सव होगा और इसे मनाने को लेकर बिपाशा और करण बहुत खुश नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर दोनों इस बार क्रिसमस को खास मनाने के लिये जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस को बेटी के लिये एक चेकर्ड लाल और हरे रंग की क्रिसमस ड्रेस मिली है. इस ड्रेस के साथ दो उसी क्लर के मौजे और एक सुंदर सा बो-हेयर बैंड भी शामिल है. आपके बता दें कि ये उपहार किसी और की तरफ से नहीं बल्कि, रिश्ते में देवी की ‘मासी’ इंद्राणी रे की और से था. ऐसी कडकड़ाती सर्दी में क्रिसमस की रात में देवी को इस खूबसूरत गिफ्ट में देखने के लिये बेहद उत्साहित है. इसी तस्वीर के ऊपर बिपाशा ने इंद्राणी को धन्यवाद देने के लिये एक प्यारा सा नोट भी लिखा है, “धन्यावाद @indrant ray इंद्राणी मासी, देवी को क्रिसमस अपहार बहुत पसंद है.”
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले कपल ने देवी को जन्म देने के बाद एक महीने का जश्न मनाया था.अपने इंस्ट्रा हैंडल पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें देवी के माता-पिता को एक स्वादिष्ट केक भी काटते हुए देखा गया. केक का लैवेंडर रंग की क्रीम और मार्शमेलो से सजाया गया था. जहां बिपाशा पाउडर नीली स्ट्रैपी ड्रेस में काफी सुंदर दिख रही थी. इस दौरान करण ने काले रंग की टी शर्ट पहनी थी, जो ग्राफिक्स से सजी हुई थी और बेहद शानदार लग रही थी.
दरसल, 25 नवबंर 2022 की बात करें तो बिपाशा के इंस्ट्रा हेंडल पर बेटी देवी की एक झलक दिखाई दी थी. जिसमें बिपाशा और करण देवी को गोद में लेकर सूर्यास्त का मजा ले रहे थे. इस दौरान छोटी सी जान को फूलों की माला और सफेद टोपी पहना रखी थी. साथ में एक्टेस ने देवी के चेहरे को दिल जैसे एक व्हाइट स्टिकर से छिपा रखा था. हालांकि देवी के लिये ‘मासी’ की तरफ से दिया गया ये उपहार फैंस को बेहद पंसद आया जिसे लेकर वो कमेंट भी कर रहे हैं आपको भी कमेंट बॉक्स में बताना है कि नन्ही सी बेटी का गिफ्ट आपको कैसा लगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Makar Sankranti 2022: गोरखपुर में सज रहा है बाबा गोरखनाथ का दरबार ,उनसे जुडी है खिचड़ी (Khichadi) चढाने की अद्भुत कथा