देवोलीन ने शहनवाज को कही बड़ी बात, ट्रोलिंग को लेकर क्या बोली पढ़िए.
टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ का नाम तो आपने सुना ही होगा, ‘गोपी बहु’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अपने बॉयफ्रेड के साथ शादी की है. लेकिन शादी के बाद से ही वो सुर्खियों में बनी हुई है.जहां उनके फैंस एक्ट्रेस के लिए खुश हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें गुपचुप तरीके से अपने जिम ट्रेनर से शादी करने को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। अब हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी शादी और शादी को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात की है।
अपनी शादी को गुप्त रखने को लेकर 'ईटाइम्स' से बात करते हुए देवोलीना ने कहा, “मैं अपनी शादी को इसी तरह से करना चाहती थी। हमने शादी करने का फैसला अचानक लिया था। हमने कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद शाम को लोनावाला के एक रिसॉर्ट में गेट-टूगेदर हुआ। उनके (शहनवाज शेख) परिवार ने एक दिन बाद हमारे लिए एक रिसेप्शन का आयोजन किया था। हमने हमारी शादी को सीक्रेट रखा, क्योंकि शोनू इसे प्राइवेट ही रखना चाहते थे।''
अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए टीवी एक्ट्रेस ने कहा, "शहनवाज एक फिटनेस ट्रेनर हैं। वह एक केबल और इंटरनेट का बिजनेस भी चलाते हैं। हम लगभग चार साल पहले एक जिम में मिले थे और शादी के बंधन में बंधने से पहले तीन साल तक डेट किया था। मैंने ही उन्हें प्रपोज किया था और शादी के लिए भी मैंने ही पहल की थी। मैं उस वक्त बैक इंजरी से जूझ रही थी, साथ ही बहुत टेंशन में भी थी। मेरा परिवार यहां मेरे साथ नहीं था, तब शहनवाज मेरे लिए वरदान बनकर आए। वह जानते हैं कि मेरे गुस्से और एग्रेशन को कैसे शांत किया जा सकता है। वह मेरी चट्टान हैं।”
शहनवाज संग शादी के बाद हुई ट्रोलिंग पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा, ''ये लोग कौन हैं और इन्हें कौन जानता है? मेरी लाइफ पर कमेंट करने वाले कौन हो तुम? समस्या यह है कि आप जिससे भी शादी करते हैं, आपको ट्रोल किया जाएगा। यदि आप एक अमीर आदमी से शादी करते हैं, तो आपको 'गोल्ड डिगर' बोला जाएगा। अगर आप एक अच्छे दिखने वाले लड़के से शादी करते हैं, तो वे आपको बोलेंगे कि जोड़ी अच्छी नहीं है। वहीं, अगर आप ऐसे लड़के से शादी करते हैं, जो दिल का अच्छा है, लेकिन दिखने में एवरेज है, तो भी लोगों को दिक्कत होगी और वे बोलेंगे कि 'देवो, ये क्या मैच ढूंढा है?'। तो ये लोग ऐसे हैं, जो दूसरों की खुशी बर्दाश्त ही नहीं कर सकते। अगर वे सोशल मीडिया पर एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि वे घर में अपनी मां और बहनों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे होंगे। उनको मेरी इतनी फिक्र है कि उन्होंने मुझे फ्रिज और सूटकेस की तस्वीरें भेजीं। इसके बजाय उन्हें प्रार्थना करनी चाहिए कि हम हमेशा खुश रहें। ट्रोलिंग उत्पीड़न के बराबर है और शादी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अगर मेरे पति ने मुझे इन ट्रोल्स को जवाब देने से नहीं रोका होता, तो मैं सोशल मीडिया पर सभी को अपने अंदाज में इसका जवाब देती।”
बता दें कि देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी। उनकी इस शादी में उनके टीवी शो 'साथिया' को-स्टार्स भाविनी पुरोहित और विशाल सिंह व परिजन सहित सिर्फ 15 लोग ही शामिल हुए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें