Coronavirus LIVE Updates: जनवरी में भारत में फिर कहर बरपाएगा कोरोना (CORONA),एक्सपर्ट ने जताई आशंका
चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत के माथे पर चिंता की लकीरें खिचनी शुरू हो गई है. भारत में कोरोना को लेकर चिंता इसलिये बढ़ गई है क्योंकि, नये साल पर आने वाले अगले 40 दिन भारत के लिये बेहद गंभीर होने वाले है.यानि एक्पर्ट ने साफ कर दिया है कि पिछले ट्रेड को देखते हुए अगले 40 दिनों में कोरोना में इजाफा देखने को मिल सकता है.
ये अंदाजा इसलिये लगाया जो रहा है कि,ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में कोरोना वायरस की नई लहर पहुंची थी.इसी ट्रेंड को देखते हुए ये दावा किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो चीन में आई कोरोना की लहर का असली कारण ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 है. जो बेहद तेजी के साथ संक्रमण फैलाता है. यह वेरिएंट एक साथ में करीब 16 से 17 लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है.
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस बार यह संक्रमण लोगों के लिये ज्यादा गंभीर नहीं है.ऐसे में अगर कोरोना की कोई लहर आती भी है तो मरीजों की मौतों की संख्या और अस्पताल में एडमिट होने का संख्या काफी कम रहेगी.वहीं कोरोना के नये वेरिएंट BF.7 पर दवा और वैक्सीन कितनी असरदार होगी, इस पर अभी खोज चल रही है.
हालांकि पिछले तीन दिनों में 6 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिनमें 39 अंतराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडंविया (Health Minister Mansukh Madanviya) गुरुवार एयरपोर्ट (airport ) पहुंचेंगे और जानकारी लेंगे.
बुधवार को कोरोना के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक, 188 नये मामले देखने को मिले. जिसके बाद कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर तीन हजार 468 पहुंच गई. मौजुदा वक्त में भारत में रोजाना कोरोना पॉजिटिव 0.14 % है. जबकि,साप्ताहिकी 0.18 % है.
California-based Scripps Research Institute कैलिफोर्निया बेस्ड स्क्रिप्स इंस्टीट्यूट के मुताबित जिस BF.7 ने चीन में कोहराम मचा रखा है. ऐसे जेनेटिक्स वाला वेरिएंट फरवरी 2021 के बाद ही 90 देशों में सामने आ चुका है.यह ओमिक्रॉन के बीए.5 सब वेरिएंट ग्रुप का हिस्सा है.
एक्सपर्टों की माने तो भारत पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण भारत की ज्यादातर आबादी से पास डबल प्रतिरोध क्षमता का होना है. डबल यानी एक नेचुरल प्रतिरोध क्षमता और एक जो वैक्सीन के बाद इम्यूनिटी लोगों के शरीर में बन गई है.
हालांकि चीन में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ने काफी कहर मचाया हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बेहद संख्या कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना आंकड़ा लाखों में जा रहा है. अस्पताल पूरी तरह से भरे हैं. मरीजों को जगह तक नहीं मिल रही है.ऐसे में चीन में दवाईयों की भी भारी कमी देखी जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें