जानिये RSS यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ताकत
India News! भारत को विश्वगुरू बनाने और भारत में परम वैभव की स्थिति लाना ये संकल्प है आरएसएस यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का.जो कि हमारे खोये हुए हिंदू संस्कारों को वापस लाने के इरादे से दिन-रात काम करती है.27 सितबंर 1925 में विजय दशमी के दिन डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित संगठन.
आज देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन है.जो विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवक संघ बनाती हैं.संघ की उपस्तिथि भारतीय समाज के हर क्षेत्र में महसूस की जा सकती है.चाहे सामाजिक सुधारों और कार्यों में, चाहे शिक्षा के क्षेत्र में, चाहे किसी आपदा या विपदा में, चाहे देश के सुरक्षा से जुड़े मसलों में.और इसकी शुरूआत 1925 से हुई..उधारण के तौर पर सन 1962 के भारत-चीन युद्ध में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू संघ की भूमिका से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने संघ को सन 1963 के गणतंत्र दिवस के प्रेड में सम्मलित होने का निमंत्रण दिया.महज दो दिनों की पूर्व सूचना पर 3 हजार से भी ज्यादा स्वंयसेवक पूर्ण गणवेश में वहां उपस्तिथ हो गये.और आज संघ हमारे देश का सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली संगठन है.आज संघ का विस्तार देखकर आप निश्चित ही हैरान रह जायेंगे.
RSS का परिवार और शाखाएं
Indian Hindi News Today!राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष के साथ 18 मुख्यंत्री, 29 राज्यपाल, एक लाख शाखाएं, 15 करोड स्वयंसेवक, 2 लाख सरस्वती विद्या मंदिर, 5 लाख आचार्य, एक करोड़ विद्यार्थी, 2 करोड़ भारतीय मजदूर संघ के सदस्य, एक करोड़ ABVP के कार्यकर्ता, 15 करोड़ बीजेपी के सदस्य, 1200 प्रकाशन समूह, 7 लाख पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य, एक करोड़ विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पूरे विश्व में और 30 लाख बजरंग दल के , इतना ही नहीं डेढ़ लाख सेवा कार्य, 18 राज्यों में सरकार, 283 लोकसभा सांसद, 58 राज्यसभा सदस्य होने के साथ-साथ भारतीय वानवासी कल्याण आश्रम, वनबंधू परिषद, संस्कार भारती, विज्ञान भारती, लघु उद्योग भारती, सेवा सहयोग, सेवा इंटरनेशनल, राष्ट्र सेविका समिति, आरोग्य भारती, सामाजिक समरसता मंच, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण बचाव परिषद, श्री राम जन्मभूमि मंदिर निमार्ण न्यास, दीनदयाल शोध संस्थान, भारतीय विचार साधना, संस्कृत भारती, भारत विकास परिषद, जेकेएससी, दृष्टि संस्थान, हिंदू हेल्पलाइन, हिंदू स्वयंसेव (HSS) हिंदू मुनानी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भारतीय किसान संघ, विवेकानंद केंद्र, तरुण भारत, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, हिंदूस्थान समाचार, विश्व संवाद केंद्र, रक्त पेडी, भारतीय इतिहास संकल्प समिति, एकल विद्यालय, धर्म जागरण समिति, भारत भारती, सावरकर भवन, शिवाजी अभ्यासन हिंदू एकता संगठन, राष्ट्रीय सिख संगत, सरस्वती शिशु मंदिर.।।
आप ये नाम शायद गिन न पाये थक जायेंगे सोचते हुए.पर ये हैं RSS की छोटी सी दुनिया.ये सब मिलकर बना है राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ.जो कि विश्व का सबसे बड़ा संगठन है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें