Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन ,दुनिया भर के कारोबारी पहुंचे लखनऊ
यूपी सधे तो सब सधे की तर्ज पर आज से लखनऊ में बहुत कुछ होने जा रहा है। दुनिया भर के इन्वेस्टर्स रहे हैं। देश और दुनिया के कारोबारी यूपी में निवेश करेंगे ताकि रोजगार के अवसर बढे। यहाँ तक तो सब ठीक है। लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी है। बीजेपी को लग रहा है कि इस आयोजन का थोड़ा लाभ भी सूबे को मिल गया तो आगामी चुनाव में उसकी भारी जीत पक्की है। बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में यहां की सभी 80 सीटें जीतने की कोशिश में जुटी है। बीजेपी को लग रहा है कि यूपी को अगर साध लिया गया तो उसकी मुश्किलें कम हो जाएगी क्योंकि कई राज्यों में उसकी सीटें घटने की बात कही जा रही है। उधर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हाल में चाहते हैं कि यूपी की दशा बदले लेकिन उनकी चाहत आगे की भी है। राजनीति में चाहत रखना कोई बुरी बात भी नहीं। योगी भी अगले प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो सकते हैं।
पीएम मोदी ने आज इस समिट का उद्घाटन कर दिया। देश और में कारोबारी यहां पहुँच रहे हैं। यह कार्यक्रम चलेगा। कहा जा रहा है कि इस समिट के जरिये सूबे में 25 लाख करोड़ तक के निवेश हो सकते। हैं ऐसा हो गया तो निश्चित तौर पर यूपी की दशा बदल सकती है। बेरोजगारी कम हो सकती है और पलायन भी रुक सकता है। कहा जा रहा है कि अगर समिट सफल हो जाता है तो दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिल सकता है। इस मैट में 30 देशो के कारोबारी शामिल हो रहे हैं। योगी सरकार काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रही थी। अपने कई मंत्रियों को उन्होंने विदेश दौरा पर भेजा था ताकि निवेशक को यूपी लाया जा सके। माना जा रहा है कि इस समिट में यूएई। अमेरिका ,कनाडा ,जापान ,जर्मनी ,थाईलैंड ,मेक्सिको ,दक्षिण अफ्रीका ,ऑस्ट्रेलिया ,बेल्जियम ,फ़्रांस और अर्जेंटीना के कारोबारी भी हिंसा लेंगे। सबको निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। इसके साथ ही देश के तमाम बड़े कारोबारी भी इसमें हिंसा ले रहे हैं। अडानी और अम्बानी के साथ ही कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुँच रहे हैं। इसमें टाटा कम्पनी भी शिरकत कर रही है इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियो ने भी शिरकत की है। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी इस समारोह को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें