Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा में यहां सजने वाला है बाबा बागेश्वर का दरबार, 200 बीघा में लगेगा पंडाल.

एकांतवास खत्म होने के बाद बाबा बागेश्वर दिल्ली से नोएडा में पहुंचेंगे. यहां ग्रेटर नोएडा में 10 से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाने के साथ दिव्य दरबार लगाएंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. 200 बीघे में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है. इसमें 20 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. ऐसा माना जा रहा है कि, दिव्य दरबार में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.बाबा बागेश्वर यूपी के ग्रेटर नोएडा में पहली बार पहुंचेंगे. यहां जैतपुर में करीब 200 बीघा में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है. यहां 10 से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होगा कार्यक्रम की शुरुआत 8 जुलाई को हवन के बाद से ही कर दी जाएगी. 9 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कलश यात्रा में हिस्सा लेंगे. इस कलश यात्रा में सवा लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल हो सकती हैं.
पर्चा लिखकर लोगों की समस्या का हल करने का दावा करने वाले बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार 12 जुलाई से लगाया जाएगा. सुबह 10 बजे इसकी शुरुआत होगी, जिसमें अर्जी लगाई जाएगी. दरबार 16 जुलाई तक चलेगा. इसमें करीब 20 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. बाबा के दरबार नोएडा या दिल्ली से ही नहीं राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और वेस्ट यूपी से लाखों लोग पहुंच सकते हैं.बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के इंतजाम जारी है. इसमें भव्य दरबार के साथ ही बाबा मंच भी खास होगा. सिंहासन सहारनपुर में तैयार कराया जा रहा है, जिसमें वृंदावन के फूल और जम्मू का काली बिछाया जाएगा.
कलश यात्रा के साथ भंडारा शुरू कर दिया जाएगा. हर दिन करीब 10 से 15 लाख लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी.9 से लेकर 16 जुलाई यानी दरबार के समाप्ती तक भंडारा जारी रहेगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार लगने की सूचना मिलते ही आसपास के सभी होटल बुक हो चुके हैं.दूर दराज से आने वाले लोगों ने एडवांस बुकिंग करा दी है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Makar Sankranti 2022: गोरखपुर में सज रहा है बाबा गोरखनाथ का दरबार ,उनसे जुडी है खिचड़ी (Khichadi) चढाने की अद्भुत कथा