Bokhalat of Pakistan imrankhan (पाकिस्तान देख तेरे कितने सबूत)
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मुद्दे
पर पाकिस्तान के पीए इमरान खान ने बयान जारी किया....अपने बयान में भारत को दबी जुबान
में गीदड़ भभकी दी...इमरान ने कहा अगर
हिंदुस्तान पुलवामा हमले को लेकर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रही
है...वो गलत है... वो कहता है कि
उसने इसलिए जवाब नहीं दिया क्योंकि, सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर उसका इस तरफ नहीं
था....।।
पर पाकिस्तान के पीए इमरान खान ने बयान जारी किया....अपने बयान में भारत को दबी जुबान
में गीदड़ भभकी दी...इमरान ने कहा अगर
हिंदुस्तान पुलवामा हमले को लेकर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रही
है...वो गलत है... वो कहता है कि
उसने इसलिए जवाब नहीं दिया क्योंकि, सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर उसका इस तरफ नहीं
था....।।
झूठ की बुनियाद पर
जीने वाला पाकिस्तान अब कहता है उसे सबूत दो वो इस पर कार्रवाई करेगा....लेकिन वो
ये नहीं जानता कि इससे पहले भी तेरे पनहा में जीने वाले आतंक के आकाओं ने न जाने
कितने बेगुहाओं को मौत के घाट उतारा....जब तुझे सबूत की याद क्यों नहीं आई...अब तुझे
कौनसे से सबूत चाहिए पाकिस्तान कर गिनती हम तुझे बताते हैं
जीने वाला पाकिस्तान अब कहता है उसे सबूत दो वो इस पर कार्रवाई करेगा....लेकिन वो
ये नहीं जानता कि इससे पहले भी तेरे पनहा में जीने वाले आतंक के आकाओं ने न जाने
कितने बेगुहाओं को मौत के घाट उतारा....जब तुझे सबूत की याद क्यों नहीं आई...अब तुझे
कौनसे से सबूत चाहिए पाकिस्तान कर गिनती हम तुझे बताते हैं
हेड़र-पाकिस्तान ये
हैं तेरे सबूत
हैं तेरे सबूत
18 सिंतबर 2016 उरी हमला 20 जवान
शहीद
शहीद
25 जून, 2016 श्रीनगर में
पंपोर के पास हमला 8 जवान शहीद
पंपोर के पास हमला 8 जवान शहीद
21 फरवरी, 2016 श्रीनगर के आंचलिक
इलाके में आतंकी हमला 2 कैप्टन शहीद
इलाके में आतंकी हमला 2 कैप्टन शहीद
3 जनवरी, 2016 उत्तर भारत
के सबसे बड़े पठानकोट एयरबेस पर हमला 7 जवान शहीद
के सबसे बड़े पठानकोट एयरबेस पर हमला 7 जवान शहीद
7 दिसंबर, 2015 कश्मीर के
अनंतनाग बिजबेहरा में हमला 6 जवान घायल
अनंतनाग बिजबेहरा में हमला 6 जवान घायल
25 नवंबर, 2015 कश्मीर के
कुपवाड़ा के तंगधर में हमला
कुपवाड़ा के तंगधर में हमला
18 नवंबर, 2015 कुपवाड़ा में
मुठभेड़ सेना की पैरा कमांडो यूनिट का एक कर्नल शहीद
मुठभेड़ सेना की पैरा कमांडो यूनिट का एक कर्नल शहीद
31 मई, 2015 कुपवाड़ा में
ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले 4 आतंकी ढेर
ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले 4 आतंकी ढेर
21 मार्च, 2015 सांबा में
सेना के शिविर पर फिदायीन हमला एक मेजर और जवान घायल
सेना के शिविर पर फिदायीन हमला एक मेजर और जवान घायल
20 मार्च, 2015 कठुआ में
सेना की वर्दी में आतंक का फिदायीन दो आतंकी ढेर
सेना की वर्दी में आतंक का फिदायीन दो आतंकी ढेर
5 दिसंबर, 2014 नियंत्रण
रेखा बारामुला जिले के उरी सेक्टर में कई जवान शहीद
रेखा बारामुला जिले के उरी सेक्टर में कई जवान शहीद
26 सितंबर, 2013 जम्मू कश्मीर
में आत्मघाती हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए
में आत्मघाती हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए
24 जून, 2013 श्रीनगर के
हैदरपुरा में सेना के काफिले पर हमले में आठ जवान शहीद
हैदरपुरा में सेना के काफिले पर हमले में आठ जवान शहीद
31 मार्च, 2013 श्रीनगर में
सीआरपीएफ के शिविर पर हमले में पांच लोग की मौत
सीआरपीएफ के शिविर पर हमले में पांच लोग की मौत
Gfx out
अब बोल तू किस
मूंह से सबूत मांग रहा है पाकिस्तान...जब भी हिन्दुस्तान ने तुझसे दोस्ती का हाथ
बढ़ाया...तूने दगाबाजी का खंजर उसकी सीने में घोपा क्योंकि दगाबाजी तेरी फितरत
है...और अब जांच की बात कहकर तेरी बोखलहाच का कोई सबीत देने की जरूरत नहीं है...
मूंह से सबूत मांग रहा है पाकिस्तान...जब भी हिन्दुस्तान ने तुझसे दोस्ती का हाथ
बढ़ाया...तूने दगाबाजी का खंजर उसकी सीने में घोपा क्योंकि दगाबाजी तेरी फितरत
है...और अब जांच की बात कहकर तेरी बोखलहाच का कोई सबीत देने की जरूरत नहीं है...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें