ye vimaan palabhar mein karega dushman mulk ka khaatma_1 (सुन लो पाकिस्त...



सुन लो
पाकिस्तान, उड़कर मारेगा हिन्दुस्तान
बेंगलुरु में ऐरो इंडिया
शो का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन किया.. उद्घाटन के बाद पहली बार
बेंगलुरु के आसमान में राफेल विमान ने अपनी पूरी रफ्तार के साथ उड़ान भरी और करतब दिखाए..ये
ऐरो इंडिया शो रक्षा मंत्री केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा
राज्य मंत्री सुभाष भामरे मौजूदगी में चला...।।
(बम्बर)
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
दुश्मन पलभर में हो जाएगा नेस्तानाबूत
देख ले ए पाकिस्तान उड़कर मारेगा हिन्दुस्तान
जब लहराएगी दुश्मन मुल्क
पर हिन्दुस्तान की आसमानी ताकत तो, नेस्तानाबूत होने में उसे एक पल नहीं
लगेगा...क्योकि अब हिन्दुस्तान के पास आ चुकी है राफेल जैसी आसमानी शक्ति जो
दुश्मन को उड़कर मारेगी...नजारा अपनी आंखों से देख ले ऐ दुश्मन मुल्क पाकिस्तान,
हिन्दुस्तान में तेरे आतंक के अंत का सामान सजाया है...ऐ नापाक हरकत के अंजाम देने
वाले पाकिस्तान तेरी एक-एक हरकत हिन्दुस्तान की ताकत से बच नहीं पाएगी...न तू
बचेगा और न तेरे आतंक के आका बचेंगे...तेरे सीने पर आसमान से इतना बारूद बसरेगा
कि, तेरे टुकड़ों पर पलने वाला आतंकवाद भी एक पल में खाक हो जाएगा... 
चलिए अब आपको बताते हैं
कि आखिर भारते के पास ऐसी कौनसी शक्ति आ पहुंची है...जो दुश्मन को पलक झपकते खत्म
कर देगी...तो देखिए,..बैंगरोल में एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो ऐरो
इंडिया 2019 का आगाज हुआ...इस एयर शो का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन
कर दुश्मन को अपनी ताकत का ऐहसास कराया...जब बेंगलुरु के आसमान में पहली बार राफेल
विमान ने उड़ान भरी तो हर भारतवासी का सीना आसमान से चौड़ा हो गया...इस दौरान
हुन्दुस्तान की आसमानी ताकत ने जो करतब दिखाए देखने वाला देखता ही रह गया...हालाकि
एशिया के सबसे बड़ा ये मिलिट्री हादसे का भी गवाह रहा...लेकिन आसमान में तिरंगे के
रंगों ने जब उड़ान भरी तो दुश्मन मुल्क को भी अपनी छठी का दूध याद आया और गीदड़
भभकी देने में उतर आया...
इस मौके पर सुरेश प्रभु ने
कहा
, 'भारत 2300 नए एयरप्लेन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके
अलावा हम एक ऐसे रोडमैप पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए एविएशन इंडस्ट्री के लिए
भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरे।
'   
राफेल के साथ-साथ करतब
दिखाने वाले सुखोई और तेजस जैसे कई फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों ने....वहां
मौजूद देशवासियों का उत्साह दोगुना कर दिया...परसोनिक स्पीड में जैसे ही राफेल
बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के ऊपर से गुजरा
, सबकी नजरें उसी
पर टिक गईं और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में लेने की कोशिश करने लगे...इससे
पहले सारंग हेलिकॉप्टरों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को खास अंदाज में सलामी
दी थी...इसके अलावा तेजस
, सुखोई-30 एमकेआई, एचएएल द्वारा
निर्मित एलसीएच लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर के करतब देखकर सबकी सांसें एक पल को थम
गईं...रक्षा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश
प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद थे...।।
प्रमोद शर्मा..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया