Yoge Jee Aise hai apake Police Part-2



देखिए बरेली पुलिस की तस्वीर....।।
आज योगीराज का हर आदेश बोलेगा, हर निर्देश बोलेगा, और हर,तस्वीर बोलेगी....एनकाउंटर
पर एनकाउटर हो रहे हैं..बदमाशों को ऊपर पहंचाने के दावे हो रहे हैं,...लेकिन
योगीजी आज आपकी पुलिस की तस्वीर बोलेगी और सच्चाई खोलेगी....बेसहारा को थाने में
इंसाफ नहीं मिलता,..सिर्फ पैसे वालों को इंसाफ मिलता है....ये हम नहीं कर रहे हैं
ये पुलिस के चेहरे को बनेकाब करती ये तस्वीर बोल रही है...आप भी सुन रहे है,.. तो
देख लिजिए और सुन लिजिए...ये जनाब बरेली किला थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी इंचार्ज
विनोद कुमार सिंह बोल रहे हैं...मतलब या तो इन सहाब की बात मानकर फैसला कर लो नहीं
तो, इसका अनजाम भुगते को तैयार हो जाओ..ये तब हुआ जब एक झगड़े के विवाद में थाने
पहुंचे दोनों पक्षों को दरोगा विनोद कुमार सिंह गालियां देने लगे...इतना ही नहीं पुलिस
के ये साबजादे विनोद कुमार अपनी सच्चाई भी बयान कर,...पीड़ित को समझा रहे हैं कि,
जब दोनों लोग लड़ोगे तो ही पुलिस को पैसा मिलेगा....पुलिस के साथ ही साथ डॉक्टर और
वकील को भी पैसा मिलेगा..।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया