badala abhee baaki hai..prat-1.

ये जान लो पाकिस्तान तेरी सरपरस्ती में पलने वाले आतंक के आकाओं की उल्टी
गिनती शुरू हो गई है....एक-एक कर गिनता चला...और अपनी आस्तीन में पलने वाले इन
सपोलों कब्र पर आंसू बहाता चला...क्योंकि पुलवामा हमले का पहला ट्रेलर तेरे सामने
है....
मास्टरमाइंड गाजी रशीद और कामरान को सुरक्षाबलों ने
जन्नत की वादियों से कब्रगाह में पहुंचा दिया..जबकि एक आतंकी मोहम्मद आदिल डार
आत्मघाती हमले में पहले ही ढेर हो चुका था....गाजी जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर
के सबसे करीबी में से एक था....गाजी को युद्ध तकनीक और
IED
बनाने का प्रशिक्षण तालिबान से मिला है और इस काम के
लिए उसे जैश का सबसे भरोसेमंद माना जाता था...लेकिन बदला अभी बाकि है...ये मान ले
कायर पाकिस्तान हिन्दुस्तान के जबांजों ने पुलवामा हमले के पहला ले लिया...लेकिन
आतंकवाद के साये में पलने वाले नापाक पाकिस्तान इंताजर कर परिणाम तेरे लिए और भी
खौफनाक आने वाला है....तेरे आतंक का खात्मा तेरे घर में घुकर होगा...।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया