कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे लालजी टंडन

प्रयागराज के कुंभ में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी... लेकिन इस बार आग की चपेट में कोई आम टेंट नहीं बल्कि VVIP टेंट आया है। ये टेंट बिहार के गवर्नर लालजी टंडन का था और घटना के वक्त वो टेंट में ही मौजूद थे, लेकिन आग लगते ही लालजी टंडन को टेंट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उनके टेंट में ये आग देर रात करीब ढाई बजे लगी थी,  और उन्हे करीब साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। 

घटना में लालजी टंडन को तो कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गए हैं। लालजी टंडन जिस टेंट में रुके हुए थे, वो सेक्टर 20 के अरैल इलाके में स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में मौजूद है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हादसे में टेंट और अन्य सामान जल गए हैं।  
और उन्हे करीब साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। घटना में लालजी टंडन को तो कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गए हैं। लालजी टंडन जिस टेंट में रुके हुए थे, वो सेक्टर 20 के अरैल इलाके में स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में मौजूद है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हादसे में टेंट और अन्य सामान जल गए हैं।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिहार में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के राजनेताओं में मचा दी खलबली,पागल का मतलब भी समझाया