ye vimaan palabhar mein karega dushman mulk ka khaatma (देख ले ए पाकिस्त...

भारत की ताकत आंकलन तो
पाकिस्तान को तब ही होग गया था जब...पुलवामा हमले के 46 घंटे बाद ही भारत के 137
लड़ाकी विमान पाकिस्तान की सरहद पर गरते रहे...करीब 2 घंटे तक गरजे इन विमानो ने न
सिर्फ पाकिस्तान को अपनी ताकत अंदाजा दिखाया बल्कि, उसे पुलवामा हमले पर अरना सफाई
देने के लिए मजबूर भी किया...।।
वीओ-1
न ड़रकर मारेगा, न छिपकर
मारेगा ए दुश्मन मुल्क पाकिस्तान तुझे,.. हिन्दुस्तान तेरे घर में घुसकर
मारेगा...क्योंकि ये कान खोलकर सुन ले अपने को पाक कहने वाले
पाकिस्तान...हिन्दुस्तन ने जो तेरे मातम की चिता सजाई है...उसमें बारूद का चिंगारी
उठने में कुछ ही समय बाकि है...क्योंकि जो ताकत हिन्दुस्तान की तरकश में आई
है....वो इतनी मजबूत है कि, तेरे साए में पलने वाले आतंक के आकाओं के भी तेरे साथ
पसीने छूट गए....पुलवामा आतंकी हमले के जख्म जो तूने हिन्दुस्तान को दिए...लेकिन
उन जख्मों से रिसता खून के एक-एक कतरे का हिसाब तुझे देना होगा....यकीन नहीं आता
तो बैगलोर में होने वाले इस ऐरो इंडिया शो की एक झलक तू देख ले...भारत की इस
आसमानी ताकत से तेरे हर गुनाह का हिसाब किताब होने वाला है...।.
पसीने तो तेरे तब ही छूट
गए थे जब पुलवामा आतंकी हमले के 48 घंटे बाद भारतीय वायु सेना  के 137 विमान दो घंटे तक तेरी पगडिंयों पर
गरजते रहे...हालांकि, यह भारतीय वायुसेना का एक युद्धाभ्यास था....वायुसेना के
सबसे बड़े युद्धाभ्यास
'वायु शक्ति' के तहत भारत ने
अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था....लेकिन ये तेरे लिए मौत के ताबूत से कोई कम नहीं
था..।। 
इस युद्धाभ्यास में
वायुसेना ने लड़ाकू विमानों से दुश्मनों के हर ठिकाने को टारगेट किया...और उनके
ठिकानों को बर्बाद करने का प्रदर्शन किया....जाहिर है भारत के इस युद्धाभ्यास से
पाकिस्तान तेरी जमीन जरूर हिल गई होगी....यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हुआ है जब
महज दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान तेरी जमीं पर पलने वाले
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो
गये....जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी...सेना
प्रमुख जनरल बिपिन रावत
, विभिन्न देशों के रक्षा अताशों और रक्षा
मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने भी इस अभ्यास का अवलोकन किया। इस मौके पर
वायुसेना के मानद ग्रुप कप्तान महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।।
इस वायुशक्ति अभ्यास के
दौरान वायुसेना ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस
, उन्नत हल्के
लड़ाकू हेलीकॉप्टर जैसे देशी जंगी वायुयानों की मारक ताकत....और सतह से हवा
में मार करने वाली आकाश...हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल की
प्रभावकारिता
का प्रदर्शन कर दुश्मन के पसीने छुटा दिए थे...इस दौरान
लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों ने दिन और रात के दौरान अपने लक्ष्यों को भेदा...इस
युद्धाभ्यास में
हेड़र-भारत
की ताकत
आकाश अस्त्र
मिसाइलों के साथ जीपीएस और लेजर गाइडेड बम
, राकेट लांचर का प्रदर्शन
किया गया
मिग-21 बाइसन, मिग-27, मिग-29 मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर विमानों ने युद्ध
कौशल का प्रदर्शन किया
इस दौरान भारतीय
वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ और सचिन तेंदुलकर मौजूद थे
तेजस  सु-30 एमकेआई, हॉक, सी -130 जे सुपर
हरक्यूलिस
 एन -32, एमआई -17 वी 5, एमआई -35 हमले के
हेलीकाप्टरोंस्वदेशी रूप से विकसित
AEW
& C
और उन्नत लाइट हेलीकाप्टर (ALH MK-IV)
ऐसा पहली बार है कि उन्नत
हल्के हेलीकॉप्टर और आकाश को सैन्य अभ्यास में लगाया गया और अब येलाहांका एयरबेस
पर ऐरो इंडिया शो ने हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से और ऊंचा कर दिया..हालाकि इस
दौरान...दो सूर्य किरण 7 विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए... जिसमें दो पायलट
सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे..जबकि, एक पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी समय रहते
एयरक्राफ्ट से नहीं निकल पाए और इस क्रैश में उनकी मौत हो गई...
प्रमोद शर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------