काशिका कपूर ने किया बॉलीवुड में डेब्यू अब इस कॉमेंडी फिल्म में दिखेंगी

काशिका कपूर अब एक नई कॉमेडी फिल्म के साथ दिलकश अंदाज में नजर आयेगी.इस फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप खैरवार होंगे.इसके लिये काशिका कपूर का डेब्यू भी हो चुका है. आपके बता दें कि, इससे पहले काशिका कपूर ने वेब सीरीज ‘द वाइब हंटर्स’ में जमकर धमाल मचाया था.इस बार काशिका कपूर ने प्रदीप खैरवार की कॉमेंडी फिल्म रोम-कॉम से सीधा बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप खैरवार की ये रोमांटिक-कॉमेंडी फिल्म होगी. काशिका कपूर के इस कदम से साफ हो जाता है कि, अब अभिनेत्री काशिका कपूर पूरी तरह से बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है.
इसे लेकर उन्होंने कहा कि. “आखिकार, अब मैं इसके बारे में बोलने में सक्षम हूं और गणपति बप्पा की कृपा से, मैं अपनी पहली बॉलीवुड की फिल्म में काम करने के लिये तैयार हूं. आगे उन्होंने कहा कि,मेरी फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह के आखिर तक शुरू हो जायेगी. जिसे लेकर मैं बेहद खुश हूं. मैने अपने करियर में 20 साल की उम्र में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में खुद को अभिनय करते हुए देखा है. और इस फिल्म के साथ मेरा सपना आखिरकार सच हो रहा है.’’
अभिनेत्री काशिका ने आगे कहा, “इस भाग के लिये मैने अपने व्यक्तित्व के हर पहलू को समझने और उसे विकसित करने में बहुत समय लगा. अपनी भूमिका के लिये मैं लगातार कार्यशालाओं को अटैंड करती कही हूं और यह मेरा एक अच्छा अनुभव रहा है. दरसल प्रदीप खैरवार को ‘सरकार 3’, ‘ब्लाइंड लव’ और कई फिल्मों के लिये जाना जाता है. हालांकि प्रदीप अभी एक और प्रोजेक्ट के साथ आ रहे हैं जिसका अभी तक कोई शीर्षक नहीं है. इस दौरान अभिनेत्री काशिका कपूर ने सबसे पहले सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचकर गणपती बप्पा का आर्शिवाद लिया उसके बाद पत्रकारों से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा, “ यह फिल्म एक बहुत ही नाजुक विषय को कवर करेगी, जोकि बालिका शिक्षा है. जिसमें एक मजबूत शंदेश युवाओं को भेजा जाएगा. हलांकि इसकी स्टोरी और भी कई ब्लाइंड मोड़ लेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि मैं अनुज सैनी के साथ नजर आउंगी और मैं इसे लेकर सच में बहुत खुश हूं. अभिनेत्री ने कहा आने वाली इस फिल्म से मुझे काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलेगी, जिसकी मैं उम्मीद भी करती हूं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------