भाई की आस, मोदी को फिर PM आर्शिवाद, बागेश्वर बाबा के दरबार में अरदास

इधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को लेकर बड़ी प्लानिंग कर रहे थे।उधर बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके लिये बड़ा ऐलान कर दिया।ऐलान भी ऐसा किया कि पूरी दुनिया बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को देखती रह गई। ये सब उस वक्त हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई 30 जून को अचानक मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम पहुँच गये।उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने अपनी अर्जी लगाई।अपनी अर्जी में पीएम नरेंद्र मोदी के भाई ने बाबा से ऐसा आर्शिवाद मांग लिया कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री उनका मूंह देखते रहे।उसके बाद बाबा ने क्या कहा, आप इस रिपोर्ट में खुद देखना।बाबा ने कुछ ऐसा कह दिया कि दरबार में सभी लोग खुशी से तालियाँ बजाने लगे।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास ने लगाई। अर्जी में उन्होंने बाबा से आर्शिवाद मांगा कि नरेंद्र मोदी दोबारा-2024 में देश के प्रधानमंत्री बने।ऐसे में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस अर्जी को स्वीकार किया और ऐसा ऐलान कर दिया कि पूरे दिव्य दरबार, बाबा के जयकारों के साथ मोदीमय भी हो गया।प्रहलाद दामोदर दास मोदी 30 जून को बागेश्वर धाम पहुँचे थे, पहले उन्होंने बालाजी के दर्शन किए.उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से मुलाकात की।बाबा से आर्शिवाद मांगा।उन्होंने स्वीकार किया कि मैने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बाबा के सामने अर्जी लगाई है।मैं चाहता हूँ कि नरेंद्र मोदी 2024 में फिर प्रधानमंत्री बने। बस मन में यही दुआ रखकर प्रहलाद दामोदर दास मोदी, बागेश्वर बाबा के दिव्य दरवार में दंडवत हुए। और बाबा धीरेंद्र शास्त्री से कह दिया कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फिर पूर्ण बहुमत के साथ विजय हो।
इतना ही नहीं प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।और कहा कि कांग्रेस को जो कहना है, कहती रहे।लेकिन जनता के हितों को मैं जानता हूँ ।नरेंद्र मोदी पर इस बार फिर बाबा बागेश्वर जी की पूर्ण कृपा होगी और फिर वह देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे।लेकिन समय की शुभ घड़ी का फायदा उठाकर पत्रकारों ने भी प्रहलाद दामोदर दास मोदी से।हिंदू राष्ट्र बनने के बारे में भी पूछ ही लिया, जिसका उन्होंने जबाव दिया कि हिंदू राष्ट्र बनने में समय तो जरूर लगेगा लेकिन बनेगा जरूर।इसका पूरा प्रयास देश की जनता जोरों शोरों से कर रही है।हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें क्या कहा ये उन्होंने नहीं बताया,लेकिन इतना जरूर कहा कि धीरेंद्र शास्त्री राजनीतिक व्यक्ति तो नहीं है।लेकिन इस शुभ काम में उनका आर्शिवाद जरूर बना रहेगा।साथ में कृपा भी पूरी होगी।बाबा का काम था आर्शिवाद देना वह उन्होंने दे दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bageshwar dham news uttarakhand today :परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

और अडानी (Adani) की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ?

और जमींदोज हो जायेगा जोशीमठ -------