संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Political debut of UP Mission 2019-2 यूपी मिशन 2019 का सियासी आगाज

चित्र
2014 लोकसभा चुनाव में पूरे देश में मोदी लहर चली....जिसमें एसपी का गढ़ भी ध्वस्त हो चला था....यूपी में अखिलेश सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी का भी फायदा बीजेपी को मिला था.... जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक दोहरे 4 लाख 39 हजार 646 वोट लेकर जीते थे...दो लाख 66 हजार 700 वोट लेकर एसपी के प्रेमदास कठेरिया दूसरे नंबर पर और एक लाख 92 हजार 804 वोट के साथ बसपा के अजय पाल सिंह तीसरे स्थान पर आए थे.... जाहिर है कि बीजेपी करीब पौने दो लाख वोटों के भारी भरकम अंतर जीती थी ...अब इसे बिना गठबंधन की नजर से देखें तो...इस अंतर को पाटना आसान नहीं था... लेकिन एसपी और बासपी क मिले वोटों को मिलाकर गौर करें तो....वोटों की संख्या 4 लाख 59 हजार 504 पर पहुंचती है ...यानी बीजेपी प्रत्याशी को एसपी-बीसपी को एक साथ मिले वोटों में करीब 20 हजार वोट कम मिले थे

Political debut of UP Mission 2019, यूपी मिशन 2019 का सियासी आगाज

चित्र
मिशन 2019 को जीतने के लिए सभी राजनेता एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं जहां बीजेपी विपक्षियों के वोट-बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है,.. वहीं, विपक्षी भी इस मामले में पीछे नहीं है...एक के बाद एक दौरा और एक के बाद एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है...यूपी की सत्ता में सियासी घमासान लगातार जारी है...जहां बीजेपी पूरे जोरों शोरों के साथ यूपी में अपना वोटबैंक साधने में लगीं है, वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी के विरोध में लगातार यूपी के दौरे कर रहे हैं...जहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के दौरे पर हैं....वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंगा गाधी भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर दौरे कर रही है....लेकिन इन दौरे के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पीछे नहीं है...अखिलेश यादव भी प्रयागराज में कार्यकर्ताओं का हाल जानने पहुंचे....सबसे पहले अखिलेश यादव बमरौली एयरपोर्ट से सीधे...जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे......इस मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उन छात्रों से मिलें जो कि प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे

यूपी में सत्ता 2019 की डगर, सरकार 2019

मिशन 2019 को जीतने के लिए सभी राजनेता एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं जहां बीजेपी विपक्षियों के वोट-बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है,.. वहीं, विपक्षी भी इस मामले में पीछे नहीं है...एक के बाद एक दौरा और एक के बाद एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है...यूपी की सत्ता में सियासी घमासान लगातार जारी है...जहां बीजेपी पूरे जोरों शोरों के साथ यूपी में अपना वोटबैंक साधने में लगीं है, वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी के विरोध में लगातार यूपी के दौरे कर रहे हैं...जहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के दौरे पर हैं....वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंगा गाधी भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर दौरे कर रही है....लेकिन इन दौरे के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पीछे नहीं है...अखिलेश यादव भी प्रयागराज में कार्यकर्ताओं का हाल जानने पहुंचे....सबसे पहले अखिलेश यादव बमरौली एयरपोर्ट से सीधे...जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे......इस मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उन छात्रों से मिलें जो कि प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे....आप के बता दें कि, पिछले दिनों अखिले

Mulayam Singh Yadav said - Samajwadi Party became weak with alliance wit...

चित्र
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं ….. एसपी-बीसपी ने 25 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को गले लगा लिया....यूपी में कौन किस सीट से लड़ेगा इसका फैसला भी मायावती और अखिलेश यादव ने कर तो लिया है सस्पेंस अभी बरकरार है..पूरी रिपोर्ट देखिए...।

I love my India,Proud to be a Indian Muslim,

चित्र
पुलवामा मे शहीद नासिर अहमद के जनाजे को दफ़नाने से पहले का वीडियो है विडियो को पुरा देखे ईमाम साब का ब्यान

I love my India

चित्र

Proud to be a Indian Muslim2

चित्र
पुलवामा मे शहीद नासिर अहमद के जनाजे को दफ़नाने से पहले का वीडियो है विडियो को पुरा देखे ईमाम साब का ब्यान

Proud to be a Indian Muslim

चित्र
पुलवामा मे शहीद नासिर अहमद के जनाजे को दफ़नाने से पहले का वीडियो है विडियो को पुरा देखे ईमाम साब का ब्यान

यूपी का सियासी घमासान

महाराष्ट्र में शिवसेना को साधने और तमिलनाडु में AIADMK को अपने साथ जोड़ने के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपनी सहयोगी अपना दल और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को साथ बरकरार रखने की कवायद में जुट गई है. कहते है सत्ता जब घर आ जाए तो सियासी समाकरण को संभालना बड़ा मुश्किल हो जाता है...जो अब एनडीए से साथ हो रहा है...राजस्थान, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, कर्नाटक में बीजेपी की जो दुर्गति हुई...उसने बीजेपी को सीटों के बंटवारे को लेकर जीत का फर्मूला तलाशने को मजबूर कर दिया है...और यही कारण है कि बीजेपी को अब जीत का फॉर्मूला तय करने के लिए अपनी राजनीति की समीकरण भी बदलना पड़ेगा...क्यों इससे भी ज्याद दुर्गति बीजेपी यूपी के उपचुनाव में भी करा चुकी है...और यही कारण है कि...लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एनडीए के रुठे साथियों को मनाने और नए दलों को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना को साधने और तमिलनाडु में AIADMK को अपने साथ जोड़ने के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपनी सहयोगी अपना दल और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से भी रिश्ते बरकरार कर दिए हैं....माना जा रहा है कि, आने वाले कुछ ही समय

ye vimaan palabhar mein karega dushman mulk ka khaatma_3

चित्र
जब एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया- 2019 का आगाज हुआ था .. .देश के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो गया....इस एविएशन शो ऐरो इंडिया शो में सात समन्दर पार से आने वाले दुश्मन को भारत ने अपनी ताकत का ऐहसास कराया...रक्षामंत्री ने निवेशकों को एयरोस्पेस और कई क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया...जिससे भारत में विनिर्माण में मदद मिल सके...।। वीओ-1 हिन्दुस्तान की आसमानी ताकत देखों...हवा में उड़ता दुश्मन के खात्में का हथियार देखों...पड़ोसी मुल्क की नापाक नजर पर भारत की गड़गहाट देखों....मिलिट्री एविएशन शो ऐरो इंडिया- 2019 में बेंगलुरु के आसमान में पहली बार उड़ान भरता राफेल विमान देखों....हिन्दुस्तान की इस ताकत के आसमान में करतब ऐसे कि, दुश्मन पहले ही कोसो दूर भाग जाए....कितनी चौड़ा हो जाता है हिन्दुस्तान की सीना जब राफेल के अलावा, सुखोई और तेजस जैसे फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों गडगडहाट आसमान में तिरंगा की शान बढ़ता है...सबसे पहले बेंगलुरु में हादसे के शिकार हुए सूर्य किरण एयरबैटिक्स टीम के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए ध

ye vimaan palabhar mein karega dushman mulk ka khaatma (देख ले ए पाकिस्त...

चित्र
भारत की ताकत आंकलन तो पाकिस्तान को तब ही होग गया था जब...पुलवामा हमले के 46 घंटे बाद ही भारत के 137 लड़ाकी विमान पाकिस्तान की सरहद पर गरते रहे...करीब 2 घंटे तक गरजे इन विमानो ने न सिर्फ पाकिस्तान को अपनी ताकत अंदाजा दिखाया बल्कि, उसे पुलवामा हमले पर अरना सफाई देने के लिए मजबूर भी किया...।। वीओ-1 न ड़रकर मारेगा, न छिपकर मारेगा ए दुश्मन मुल्क पाकिस्तान तुझे,.. हिन्दुस्तान तेरे घर में घुसकर मारेगा...क्योंकि ये कान खोलकर सुन ले अपने को पाक कहने वाले पाकिस्तान...हिन्दुस्तन ने जो तेरे मातम की चिता सजाई है...उसमें बारूद का चिंगारी उठने में कुछ ही समय बाकि है...क्योंकि जो ताकत हिन्दुस्तान की तरकश में आई है....वो इतनी मजबूत है कि, तेरे साए में पलने वाले आतंक के आकाओं के भी तेरे साथ पसीने छूट गए....पुलवामा आतंकी हमले के जख्म जो तूने हिन्दुस्तान को दिए...लेकिन उन जख्मों से रिसता खून के एक-एक कतरे का हिसाब तुझे देना होगा....यकीन नहीं आता तो बैगलोर में होने वाले इस ऐरो इंडिया शो की एक झलक तू देख ले...भारत की इस आसमानी ताकत से तेरे हर गुनाह का हिसाब किताब होने वाला है...।. पसीने तो तेरे